फिल्म खुद्दार में सनी सिंह गेस्ट रोल में दिखेगी
Sunny Singh

भोजपुरी सनी लिओनी के नाम से फेमस जानी मानी एक्ट्रेस सनी सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अब तक 15 से ज्यादा फिल्मे कर चुकी सनी सिंह ने लीड एक्ट्रेस से लेकर छोटे रोल तक किया है. अपने सभी रोल को एक चैलेंज की तरह स्वीकार किया है चाहे वो आइटम सांग हो या लीड रोल हो. साल 2018 में उनके कई फिल्मे -सुनो ससुर जी, ग़दर 2, भौजी पटनिया रिलीज चुकी है और अब बारी है फिल्म खुद्दार की जो 5 अक्टूबर को बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है. फिल्म खुद्दार में सनी सिंह ने गुंजन सिंह के साथ एक स्पेशल सांग किया है जो की दर्शको को खूब भायेगा।
आपको बताते चले की निर्देशक दिनेश यादव की फिल्म खुद्दार 5 अक्टूबर को बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है जिसका प्रमोशन जोर शोर से बिहार और झारखण्ड में चल रहा है. इस फिल्म के हीरो गायक से नायक बने गुंजन सिंह और लीड एक्ट्रेस अंजना सिंह है इसके अलावा निशा दुबे, संजय पांडेय, मनोज टाइगर सहित कई और कलाकार भी है. फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पे जोर शोर से वायरल हो रहा है. फिल्म की पूरी टीम प्रोमशन करने में लगी हुई है ताकि दर्शको को इस फिल्म के बारें बताया जाए और उन्हें सिनमा हॉल तक बुलाया जाय.
Khuddar

गायक से नायक बने युवा दिलो के धड़कन गुंजन सिंह
Khuddar

मैट्रिक पास, बाबू साहेब के बेटा, राजा रंगबाजवा, तोरा बिना दुनिया लागे आदि 50 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम कर चुके प्रसिद्ध लोकगायक गुंजन सिंह अब अपनी दूसरी पारी अभिनेता के तौर पर भी पूरी तरह से तहलका मचा रहे है. अपनी पहली ही फिल्म उड़ान से अपनी कलाकारी का डंका मनवा चुके गुंजन सिंह की दूसरी फिल्म खुद्दार 5 अक्टूबर को बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है. फिल्म खुद्दार में गुंजन सिंह भोजपुरी फिल्मो के टॉप अभिनेत्रियों में से एक अंजना सिंह के ऑप्पोजिट नजर आयंगे। इससे पहले अपनी पहली फिल्म उड़ान में मिस अलाहाबाद अंजलि बनर्जी के साथ नजर आये थे.
फिल्‍म ‘खुद्दार’ की कहानी दो ठाकुरों के बीच की पुस्‍तैनी लड़ाई पर बेस्‍ड है, मगर इसमें मनोरंजन और कथानाक को भी खूब जगह मिला है। फिल्‍म में रोमांस और कॉमेडी भी दर्शकों को खूब देखने को मिलेगी। इस फिल्‍म में भोजपुरिया संवाद और कथाओं को समाहित किया है, जिसे देखने के बाद दर्शक खुद को फिल्‍म से अपने आप को जोड़ पायेंगे।
गुंजन सिंह की बैक टू बैक कई और फिल्मे आने वाली है जीस मे नसीब, 9 एमएम पिस्टल और बलमा रंगबाज़ प्रमुख है, उनकी एक और नई फिल्म मंजिल की तलाश भी शुरू होने वाली है.
गुंजन सिंह अपनी फिल्म खुद्दार को लेकर काफी उत्साहित है और फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से अपनी टीम के साथ कर रहे है. इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव है जिनके बारें में लगभग सब को पता होगा जो अब तक दर्जनों फिल्म कर चुके है और इस साल उनकी फिल्मे बलमुआ तोहरे खातिर, नागराज रिलीज हो चुकी है.
Gunjan Singh

इंटरनेशनल स्टार डांसर प्रिंसेस शिरीन का समोसा गरम गरम !
Princess Shirin  Farid
स्टार डांसर प्रिंसेस शिरीन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्टेज शो करती है. वह क्लासिकल डांस और आइटम सांग दोनों करती है. शिरीन दूसरे देशो जैसे इजराइल और गल्फ के कई देशो में बॉलीवुड नाईट नाम से लगातार शो करती आ रही है. मुंबई में तो उनकी सिक्का चलती है, वो इतनी ब्यूटीफुल, टैलेंटेड और हॉट डांसर है की उन्हें प्रिंसेस शिरीन के नाम से जानी जाती है. कुछ दिन पहले शिरीन ने बिहार में विनय बिहारी के साथ एक शो किया था, उस शो भोजपुरी दर्शको का उनके डांस के प्रति लगाव देखर उन्होंने वही पर बोला था की आने वाले दिनों में भोजपुरी शो और फिल्मो में आइटम सांग और क्लासिकल शो करूगी. उसी कड़ी में उन्होंने एस आर म्यूजिक के एल्बम "तोहरा ठुमका पे दोहा क़तर हिलेला' के एक सांग "समोसा गरम गरम" पे उनहोइ परफॉर्म किया है जिसे यूट्यूब लगातार देखा जा रहा है। जिसके सिंगर अलका झा है और रैपिंग विजय राज यादव ने किया है।

प्रिंसेस शिरीन का समोसा गरम गरम

प्रिंसेस शिरीन का बॉलीवुड शो इजराइल में


बलमुआ तोहरे खातिर’ है कमाल की फिल्‍म : पवन सिह
Balamua Tohre Khatir


भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह की फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का ट्रेलर व म्‍यूजिक लांच मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान हो गया। इस दौरान पवन सिंह ने बताया कि ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ कमाल की फिल्‍म है, जिसके जरिये समाज में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक संदेश जायेगा। हम कलाकार हैं और लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने का हमारा माध्‍यम कला ही है। इस फिल्‍म में भी हम उसी के सहारे समाज को महिला सशक्तिकरण के लिए एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे फिल्‍म का ट्रेलर भी काफी अच्छा है, जिसे देखकर अंदाजा हो जायेगा कि हमने क्‍या बनाने की कोशिश की है।
बता दें कि क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का ट्रेलर और म्‍यूजिक लांच के मौके पर यशी फिल्‍म्‍स के अभय सिन्‍हा भी मौजूद रहे, जिन्‍होंने यशी फिल्‍म्‍स के बैनर तले ही फिल्‍म का म्‍यूजिक राइट भी खरीदा है। उन्‍होंने फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिल्‍म ट्रेलर इतना अच्‍छा है कि मुझे लगता है यह बहुत बड़ी हिट फिल्‍म होने वाली है और मेरी दुआ भी है कि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा करे। इसके लिए मैं पवन सिंह, निर्देशक दिनेश यादव समेत फिल्‍म की पूरी कास्‍ट को शुभकामनाएं देता हूं। उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म के गाने कर्णप्रिय हैं और मनोरंजक भी हैं। वैसे पवन सिंह के आवाज के दीवानों की बात ही अलग है। फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के गाने काफी अच्‍छे और कर्णप्रिय हैं। इसका संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू) ने और गीत लिखा है आजाद सिंह व प्‍यारे लाल ने।
इससे पहले फिल्‍म की अभिनेत्री ख्‍याति सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्‍म काफी खास है। फिल्‍म को लेकर शुरू में मैं जितनी एक्‍साइटेड थी, उतनी ही नर्वस भी थी। मगर जैसे – जैसे सेट पर समय बीता, सब कुछ मेरे लिए आसान होता चला गया। मैंने फिल्‍म के लिए काफी मेहनत की है। क्‍योंकि इस फिल्‍म की पटकथा के केंद्र में एक औरत की कहानी है, इसलिए ये मेरे लिए काफी चाइलेंजिंग रोल था। अभी ट्रेलर आउट हो चुका है, जो काफी शानदार है। अब बस दर्शकों से मेरी अपील है कि इतनी अच्‍छी फिल्‍म को मिस न करें और सिनेमाघरों में जाकर इसे जरूर देखें। काफी मजा आयेगा। वहीं, फिल्‍म के म्‍यूजिक व ट्रेलर लांच के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए यश कुमार, दीपक शाह, अवधेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा, मधुकर आनंद, पप्‍पू खन्‍ना, समीर अफताब, समर्थ चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश पांडेय, बंदनी मिश्रा, अनिल चौरसिया, ब्रिजेश पांडेय, रूपा सिंह ने भी फिल्‍म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के बारे में सुपर स्‍टार पवन सिंह, ख्‍याति सिंह, संजय पाडेय, अयाज खान, मनोज टाइगर, सीमा सिंह, ग्‍लोरी मेहता, सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा और किरण पांडेय मुख्‍य भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्‍म का निर्माण क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. ने किया है। राजेश पधारे इस फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं, जबकि संकलन गोविंद दूबे ने किया है। डीओपी नीटू इकबाल सिंह, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिक्‍की गुप्‍ता का है। एक्‍शन बाजी राव का है।
अलग तरह की फिल्म होगी भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’
Bhojpuri film Dabang Sarkar

सी वी फिल्‍म्‍स और क्रियेटर लैब के बैनर तले बन रही फिल्‍म "दबंग सरकार" एक अलग जोनर की फिल्‍म होगी, जो भोजपुरी सिने प्रेमियों की एंटरटेनमेंट की नई दुनिया में ले जाएगी। ऐसा मानना है कि फिल्‍म के निर्देशक योगेश मिश्रा का, जो इस फिल्‍म के जरिए भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अपना कदम रख रहे हैं। उनका दावा है कि यह फिल्‍म दर्शकों के अलावा फिल्‍म क्रिटिक्‍स को भी पसंद आयेगी। बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म "दबंग सरकार" की शूटिंग अगले साल यानी जनवरी 2018 में शुरू होगी। इस फिल्‍म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में होगी। साथ ही उन्‍नाव और गोरखपुर के कुछ लोकेशंस पर भी फिल्‍म के कई सिक्‍वेंश शूट किए जाने की योजना है।
इस फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार कहते हैं कि "दबंग सरकार" का कैरेक्‍टर अभी तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं देखने को मिला है। इसमें हमने दबंगई और सरकार को मिक्‍स कर एक अलग कहानी बनाई है। फिल्‍म में उस आम आदमी की कहानी है, पहले कुछ पाने की जद्दोजहद में रहता है और जब उसके हाथ में पावर में आता है तो वह वो सब कुछ कर जाता है, जो उसे नहीं करना चाहिए। हालांकि दबंग सरकार के लिए सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया है, जबकि बांकी कास्टिंग पर काम चल रहा है।
बिहार के काराकाट विधायक संजय यादव फिल्‍म ‘नसीब’ में नजर आएंगे
MLA Sanjay Yadav

दीपक शाह प्रस्तुत रंजीत सिंह इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म "नसीब" का पोस्‍टर मुंबई में लांच कर दिया गया, जिसमें बिहार के काराकाट विधान सभा के विधायक संजय यादव भी नजर आ रहे हैं। वे इससे पहले भी कई फिल्‍मों में नजर आ चुके। पोस्‍टर लांच के बाद उन्‍होंने बताया कि वकाई यह फिल्‍म काफी अच्‍छी होगी। हम इस फिल्‍म के जरिए भोजपुरिया माटी के उन रंगों को लेकर दर्शकों के बीच सामने आएंगे, जिनसे वे आसानी से जुड़ सकें।
उन्‍होंने कहा कि फिल्म निर्देशक मेराज खान के साथ अभिनय करना और लेखक नन्हें पाण्डेय के लिखे किरदार को पर्दे पर जीने का अनुभव शानदार होगा। पटकथा पर नन्‍हें पांडेय ने काफी मेहनत की है। उन्‍होंने फिल्‍म के टाइटल के बारे में कहा कि नसीब को बनाना और बिगाड़ना इंसान के हाथों में हैं। इंसान जैसा कर्म करेगा उसका नसीब वैसा ही बनेगा। फिल्म की कहानी दर्शकों में एक अलग रोमांच पैदा करेगी, जिससे दर्शक बरबस ही सिनेमाघरों में खिंचे चले आयेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, रंजीत सिंह, प्रियंका महाराज, श्रेया मिश्रा, अनूप अरोड़ा, संजय यादव, जे. नीलम, संजीव मिश्रा, प्रेम कुमार हैं।
बता दें कि संजय यादव का भोजपुरी सिनेमा के प्रति प्रेम जगजाहिर है और वे इसका खुलकर इजहार भी करते हैं। पिछले दिनों पटना फिल्‍म फेस्टिवल के दौरान भी संजय यादव ने भोजपुरी फिल्‍मों को इनकरेज करने के लिए बहुत से सुझाव रखे थे। संजय कहते हैं अपनी माटी की सौंधी खुशबू से दूर रह पाना मुश्किल है। हालांकि जनप्रतिनिध्रि होने के कारण सिनेमा और राजनीति में सामंजस्‍य बिठाना आसान नहीं है। मगर मैं मेरी जनता के उम्‍मीदों पर हमेशा खड़ा उतरने की कोशिश करता हूं और सिनेमा के जरिए भोजपुरिया समाज की आवाज को भी आगें बढ़ाने का काम करता हूं।