फिल्म खुद्दार में सनी सिंह गेस्ट रोल में दिखेगी

Sunny Singh

भोजपुरी सनी लिओनी के नाम से फेमस जानी मानी एक्ट्रेस सनी सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अब तक 15 से ज्यादा फिल्मे कर चुकी सनी सिंह ने लीड एक्ट्रेस से लेकर छोटे रोल तक किया है. अपने सभी रोल को एक चैलेंज की तरह स्वीकार किया है चाहे वो आइटम सांग हो या लीड रोल हो. साल 2018 में उनके कई फिल्मे -सुनो ससुर जी, ग़दर 2, भौजी पटनिया रिलीज चुकी है और अब बारी है फिल्म खुद्दार की जो 5 अक्टूबर को बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है. फिल्म खुद्दार में सनी सिंह ने गुंजन सिंह के साथ एक स्पेशल सांग किया है जो की दर्शको को खूब भायेगा।
आपको बताते चले की निर्देशक दिनेश यादव की फिल्म खुद्दार 5 अक्टूबर को बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है जिसका प्रमोशन जोर शोर से बिहार और झारखण्ड में चल रहा है. इस फिल्म के हीरो गायक से नायक बने गुंजन सिंह और लीड एक्ट्रेस अंजना सिंह है इसके अलावा निशा दुबे, संजय पांडेय, मनोज टाइगर सहित कई और कलाकार भी है. फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पे जोर शोर से वायरल हो रहा है. फिल्म की पूरी टीम प्रोमशन करने में लगी हुई है ताकि दर्शको को इस फिल्म के बारें बताया जाए और उन्हें सिनमा हॉल तक बुलाया जाय.
Khuddar

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: