इंटरनेशनल स्टार डांसर प्रिंसेस शिरीन का समोसा गरम गरम !

Princess Shirin  Farid
स्टार डांसर प्रिंसेस शिरीन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्टेज शो करती है. वह क्लासिकल डांस और आइटम सांग दोनों करती है. शिरीन दूसरे देशो जैसे इजराइल और गल्फ के कई देशो में बॉलीवुड नाईट नाम से लगातार शो करती आ रही है. मुंबई में तो उनकी सिक्का चलती है, वो इतनी ब्यूटीफुल, टैलेंटेड और हॉट डांसर है की उन्हें प्रिंसेस शिरीन के नाम से जानी जाती है. कुछ दिन पहले शिरीन ने बिहार में विनय बिहारी के साथ एक शो किया था, उस शो भोजपुरी दर्शको का उनके डांस के प्रति लगाव देखर उन्होंने वही पर बोला था की आने वाले दिनों में भोजपुरी शो और फिल्मो में आइटम सांग और क्लासिकल शो करूगी. उसी कड़ी में उन्होंने एस आर म्यूजिक के एल्बम "तोहरा ठुमका पे दोहा क़तर हिलेला' के एक सांग "समोसा गरम गरम" पे उनहोइ परफॉर्म किया है जिसे यूट्यूब लगातार देखा जा रहा है। जिसके सिंगर अलका झा है और रैपिंग विजय राज यादव ने किया है।

प्रिंसेस शिरीन का समोसा गरम गरम

प्रिंसेस शिरीन का बॉलीवुड शो इजराइल में


Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: