दीपक शाह प्रस्तुत रंजीत सिंह इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म "नसीब" का पोस्टर मुंबई में लांच कर दिया गया, जिसमें बिहार के काराकाट विधान सभा के विधायक संजय यादव भी नजर आ रहे हैं। वे इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके। पोस्टर लांच के बाद उन्होंने बताया कि वकाई यह फिल्म काफी अच्छी होगी। हम इस फिल्म के जरिए भोजपुरिया माटी के उन रंगों को लेकर दर्शकों के बीच सामने आएंगे, जिनसे वे आसानी से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक मेराज खान के साथ अभिनय करना और लेखक नन्हें पाण्डेय के लिखे किरदार को पर्दे पर जीने का अनुभव शानदार होगा। पटकथा पर नन्हें पांडेय ने काफी मेहनत की है। उन्होंने फिल्म के टाइटल के बारे में कहा कि नसीब को बनाना और बिगाड़ना इंसान के हाथों में हैं। इंसान जैसा कर्म करेगा उसका नसीब वैसा ही बनेगा। फिल्म की कहानी दर्शकों में एक अलग रोमांच पैदा करेगी, जिससे दर्शक बरबस ही सिनेमाघरों में खिंचे चले आयेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, रंजीत सिंह, प्रियंका महाराज, श्रेया मिश्रा, अनूप अरोड़ा, संजय यादव, जे. नीलम, संजीव मिश्रा, प्रेम कुमार हैं।
बता दें कि संजय यादव का भोजपुरी सिनेमा के प्रति प्रेम जगजाहिर है और वे इसका खुलकर इजहार भी करते हैं। पिछले दिनों पटना फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी संजय यादव ने भोजपुरी फिल्मों को इनकरेज करने के लिए बहुत से सुझाव रखे थे। संजय कहते हैं अपनी माटी की सौंधी खुशबू से दूर रह पाना मुश्किल है। हालांकि जनप्रतिनिध्रि होने के कारण सिनेमा और राजनीति में सामंजस्य बिठाना आसान नहीं है। मगर मैं मेरी जनता के उम्मीदों पर हमेशा खड़ा उतरने की कोशिश करता हूं और सिनेमा के जरिए भोजपुरिया समाज की आवाज को भी आगें बढ़ाने का काम करता हूं।
0 टिप्पणियाँ: