निर्माता दीपक शाह ने निर्देशक मंजुल ठाकुर को अनुबंधित किया!

निर्माता दीपक शाह ने  निर्देशक मंजुल ठाकुर को अनुबंधित किया!

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्म बना चुके निर्देशक मंजुल ठाकुर को आज तन्वी मल्टी मिडिया के निर्माता दीपक शाह ने अनुबंधित कर लिया है अपनी अगले फिल्म के लिए! इस फिल्म के कलाकारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, फ़िलहाल फिल्म के कहानी पर काम चल रहा है! आप को बता दे की साल 2016 की सुपर हिट फिल्म "इच्छाधारी" के निर्माता दीपक शाह की कंपनी भोजपुरी फिल्म जगत में नंबर एक की पोजिशन में चल रही है! तन्वी मल्टी मिडिया की नेक्स्ट आने वाली फिल्म निर्देशक पराग पाटिल की "कसम पैदा करने वाले की" बन कर लगभग तैयार है जो जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा !

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: