योद्धा अर्जुन पंडित में पवन सिंह नजर आएंगे !

योद्धा अर्जुन पंडित  में पवन सिंह   नजर आएंगे !

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को फिल्म दे चुके निर्देशक जगदीश शर्मा जल्द दर्शको के बिच लेकर आ रहे है भोजपुरी फिल्म 'योद्धा अर्जुन पंडित' जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गयी है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है . राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म 'योद्धा अर्जुन पंडित' में भोजपुरी फिल्मों के स्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म में पवन के साथ नेहाश्री, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, आसुतोष खरे, अयाज़ खान, विनोद मिश्रा, काजल सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, पूजा कजलेकर और संजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में टाईटल के अनुरूप ही धमाकेदार एक्शन का तड़का लगाने वाली इस फ़िल्म के निर्माता मनोज सिंह है फ़िल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है। इस फ़िल्म को दीपक शाह ने प्रस्तुत किया है । वैसे तो पवन सिंह अभिनीत फ़िल्में गाने व एक्शन के लिए ही जानी जाती हैं इसके अनुरूप ही फ़िल्म योद्धा अर्जुन पंडित के गाने काफी अच्छे हैं, जिनमे संगीत छोटे बाबा का दिया गया है और गीत लिखे हैं आज़ाद सिंह,श्याम !

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: