भोजपुरी फिल्म 'राधे रंगीला ' की शूटिंग 6 मार्च से

भोजपुरी  फिल्म 'राधे रंगीला'  की शूटिंग 6 मार्च से

आर.पी फिल्म्स विजन एन्ड आर्यन फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म "राधे रंगीला" की के सेकंड सेडुअल की शूटिंग 6 मार्च से मुम्बई में की जाएगी. फिल्म के फर्स्ट सेडुअल की शूटिंग पूरी कर ली गयी है और एडिटिंग पूरी की गयी है. फिल्म के निर्माता राम करन गौंड़ एंव रमेश सिंह है और फिल्म के सह निर्माता अरुन दुबे है. फिल्म का निर्देशन राम जे.पटेल द्वारा किया जा रहा है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में राकेश मिश्रा, राधे श्याम गौंड़, आनंद मोहन, अमरीश सिंह, संगीता तिवारी, इनु श्री, अनन्या चौबे, रितु मिश्रा, इसराइल खान, विकास पांडे, माही सिंह, शत्रुधन, अरुन दुबे शामिल नेहा सिंह, सनी सिंह, सूरज,दुर्गा है.
फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और मधुर है जिसमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव आज़ाद सिंह और श्याम देहाती द्वारा किया गया है.'राधे रंगीला' फिल्म में दर्शको के मनोरंजन का पूरा मसाला है, फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ रोमेंस का तड़का भी लगेगा.


Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: