फिल्म "जय माँ दंतेश्वरी" में नज़र आएगी कृति पाठक

कृति पाठक भोजपुरी के उभरती हुई न्यू कमर एक्ट्रेस और सिंगर है. भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार वो अब तक दो भोजपुरी फिल्म "मुन्‍ना मवाली" और "बोलो गर्व से बन्दे मातरम" में काम कर चुकी है जिनमे "मुन्‍ना मवाली" रिलीज हो चुकी है और "बोलो गर्व से बन्दे मातरम" बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मो में कृति पाठक सुपोर्टिंग करैक्टर के रूप में काम किया है. अब कृति पाठक छत्तीसगढ़ी फिल्म "जय माँ दंतेश्वरी" में लीड रोल में दिखेगी जिसमे वो माँ दंतेश्वरी के रूप में नजर आएगी । "जय माँ दंतेश्वरी" एक धार्मिक फिल्म है जिसका स्क्रिप्ट हिन्दी में है. श्री प्रसाद प्रोडक्शन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक और लेखक है अविनाश प्रसाद। इस फिल्म के गीतों को गाया है मो. अज़ीज़, अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडकर साधना सरगम ने.
आपको बताते चले की कृति पाठक अपने करियर की शुरुवात एक्टिंग से किया था लेकिन आज कल वो एक्टिंग के साथ - साथ सिंगिंग भी कर रही है. उनका दो एल्बम वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पररिलीज भी किया जा चूका है और उम्मीद किया जा रहा है की होली तक उनके दर्जनो म्यूजिक एल्बम यूट्यूब के बिभिन्न चैनेलो पर रिलीज हो जायेंगे। कृति पाठक बिहार के सासाराम के रहने वाली है लेकिन वो गुजरात के सूरत में रहती है. उनके भाई और परिवार के कई और लोग भी कला से जुड़े हुए.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: