भोजपुरी फिल्म "अरब" का मुहर्त

गुजरात के सिलवासा में भोजपुरी फ़िल्मी "अरब " का मुहर्त किया गया है. इस अवसर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकर और पत्रकार मौजूद रहे. जैसा की आपको पता होगा गुजरात के सिलवासा में निरहुआ की एक दूसरी फिल्म "लल्लू की लैला" की शूटिंग भी चल रही है. रोजगार के लिए पलायन पर आधारित फिल्म "अरब " में के निर्माता होंगे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के मालिक रतनाकर कुमार और निर्देशक होंगे पराग पाटिल। फिल्म के स्टोरी को लिखा है राकेश त्रिपाठी ने और संगीत देंगे मधुकर आनंद। फिल्म "अरब " के लीड रोल में होंगे भोजपुरी फिल्मो के सबसे बेहतरीन जोड़ी मानी जाने वाली जुबली स्टार निरहुआ और यूट्यूब क़्वीन अम्रपाली दुबे का , बाकी कलाकारों की बात करे तो उनमे प्रमुख है अवधेश मिश्रा, स्मृति सिन्हा, कनक पांडेय, यामिनी सिंह,सोनालिका प्रसाद, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, देव सिंह, सुबोध सेठ, जे नीलम, हरिकेश यादव, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरु और दीपक सिन्हा आदि प्रमुख है. मुहर्त के समय एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया जिसमे बताया गया की रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले लोगो के साथ क्या-क्या कठिनाइया आती है. निरहुआ और आम्रपाली के इस फिल्म को लेकर लोगो में अभी से ही उत्शुकता बढ़ गई है. जैसा की आप लोगो की पता ही होगा की निरहुआ और आम्रपली की जोड़ी हमेशा हिट होती है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: