भोजपुरी फिल्म "अरब" का मुहर्त

कल रात गुजरात के सिलवासा में भोजपुरी फिल्म "अरब" का मुहर्त किया गया. इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कई कलाकार और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे. मुहर्त के कार्यक्रम के मंच का संचालन अवधेश मिश्रा कर रहे थे.
पलायन पे आधारित बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक होंगे "पराग पाटिल" और निर्माता है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड के मालिक श्री रत्नाकर कुमार। इस फिल्म में लीड रोल होंगे दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और अम्रपाली दुबे। फिल्म के लेखक होंगे राकेश त्रिपाठी और संगीत देंगे मधुकर आनन्द।
क्लिक करके पूरे मुहर्त का वीडियो देखे जिसमे ये बताया गया है की फिल्म "अरब" बनाने का क्या उद्देश्य रहा. वीडियो लगभग 40 मिनट का है. मुहर्त के दौरान एक डॉक्यूमेंटरी दिखया गया है की पलायन करने वाले लोगो के साथ क्या-क्या समस्या आती है।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: