भोजपुरी फिल्म के युवा खलनायक सोनू पाण्डेय पहुँचे बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में !

Sonu Pandey

भोजपुरी फिल्म के युवा खलनायक सोनू पाण्डेय पहुँचे बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में वे पूरी सावन बाबा की सेवा करेंगे। वैसे सोनू पाण्डेय इसी शहर के रहने वाले है, लेकिन मुख्यतः वे बाबा गरीब नाथ की सेवा करने ही मुम्बई से मुजफ्फरपुर आय है। हलाकि इस दौरान सोनू पाण्डेय का दो फिल्म छूटा लेकिन सोनू पाण्डेय कहते है कि आज मैं जो कुछ भी हूँ बाबा ग़रीब नाथ के आशिर्वाद से हूँ दो फिल्म छूटा तो क्या है बाबा के आशिर्वाद से 200 फ़िल्म करूँगा। बाबा की सेवा मेरे लिए सब कुछ हैं। वैसे तो सारा दिन भोले बाबा का हैं लेकिन सावन महीना बाबा के लिए कुछ खास ही हैं। आप को बताते चले की सोनू पांडेय की अभी दो सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई है (एक राजाई तीन लुगाई और निरहुआ हिंदुस्तानी 2) और उनकी दो फिल्मे जल्द ही रिलीज होने वाली है (माई रे हमरा उहे लड़की चाही और आर पार के माला चढ़इबो गनगा मैया के).
जय बाबा ग़रीब नाथ।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: