रिदम म्यूजिक का शानदार पेशकश सावन के सोमवारी !

Sawan Ke Somwari

सावन का महीना चल रहा है और कोई भी म्यूजिक कंपनी सावन गीत रिलीज करने में पीछे नहीं है, लेकिन इन सब के बिच कुछ म्यूजिक कंपनी अच्छे सावन गीत लेकर आयी है जिनमे रिदम म्यूजिक का "सावन के सोमवारी" है जिसका फुल एच डी वीडियो रिलीज किया गया है, जिसके निर्माता और गीतकार मुकेश राज यादव है जो की कपनी के मालिक भी है. इस गीत को गया है कैलाश प्रेमी ने और निर्देशक है देवराज यादव है। इस एच डी वीडियो में एक्टर सागर राज और गीता सिंह है. गीता सिंह एक जाने माने डांसर है जो वीडियो सांग के रिलीज होने से काफी उत्साहित है।



Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: