झारखण्ड के रांची में दिनों पवन सिंह अभिनीत फिल्म क्रैक फाइटर शूटिंग चल रही है जिसके निर्माता है उपेंद्र सिंह। फिल्म क्रेक फाइटर में पवन सिंह के साथ नजर आने वाली है भोजपुरी की बेहतरीन एक्ट्रेस चांदनी सिंह। चांदनी इससे पहले पवन सिंह के साथ दो फिल्मे बॉस और राजा में पहले ही काम कर चुकी है।
फिल्म "क्रेक फाइटर" के निर्देशक है सुजीत कुमार सिंह जो बेहतरीन फिल्मो के लिए जाने जाते है । चांदनी सिंह के अलावा इस फिल्म में लीड रोल में है संचिता बनर्जी और दूसरी बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आएगी आम्रपाली दुबे भी. सुनने में आ रहा है की पवन सिंह इस फिल्म में एंग्री यंग मन की भूमिका में है वही पे संचिता बनर्जी इस फिल्म डॉक्टर की रोल कर रही है। खबर है की इस फिल्म की शूटिंग नेपाल और बैंकाक में भी होने वाला है. चांदनी सिंह, पवन सिंह के अलावा कई और एक्टर के साथ काम कर चुकी है जिसमे अरविन्द अकेला कल्लू के साथ "मै नागिन तू सपेरा", संजीव मिश्रा के साथ "बद्रीनाथ " और यश कुमार मिश्रा के साथ फिल्म "बिज़नेस मैन"
वाराणसी के रहने वाली चांदनी सिंह अपने करियर की शुरुवात म्यू.जिक अल्बम से किया था और पवन सिंह, खेसारी लाल और अरविन्द अकेला कल्लू जैसे बड़े कलकारों के साथ म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी है जिसके यूट्यूब पे मिलियन व्यू है. चांदनी सिंह इन दिनों भोजपुरी के व्यस्तम एक्ट्रेस में से एक है जो म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मो में वो भी बड़े एक्टर के साथ काम करती हुई नजर आ रही है।

0 टिप्पणियाँ: