"सेनुरवा के लाज" की शूटिंग वाराणसी में जोर-शोर से

सेनुरवा के लाज
फिल्म "सेनुरवा के लाज" की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में जोर शोर से चल रहा है जिसके निर्देशक है मिठाई लाल यादव और निर्माता है राधेश्याम तिवारी और डीओ पी है ज्ञान यादव। फिल्म "सेनुरवा के लाज" की स्टार कास्ट की बात करे तो लीड रोल में है कनक यादव, सुधीर संगम यादव, स्वराज कुंवर सिंह, मनोज टाइगर, रश्मि शर्मा, छाया सिंह और अमर यादव।
कनक यादव इससे पहले भी लीड एक्ट्रेस के रूप में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ फिल्म "रब्बा इश्क़ न होवे" और समर सिंह के साथ "अब हम धूम मचा देंगे" भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है। इस फिल्म में कनक यादव बताशा चाचा नाम से फेमस मनोज टाइगर के बहन के रूप में नजर आएगी और इनके हीरो है स्वराज कुंवर सिंह। आपको बताते चले की कनक यादव को फिल्म रब्ब इश्क़ न होवे के निर्मात्री भी थी और उनके कामो की खूब प्रशंशा भी किया गया था। इस फिल्म में काम करके वो बहुत खुश नजर आ रही है। कनक यादव ने निर्देशक मिठाई लाल यादव को टैलेंटेड निर्देशक बता रही है और उनके कामो को काफी सराहना कर रही है।
इस फिल्म में रश्मि शर्मा जी भी है जो एक सीनियर एक्ट्रेस है जो अब तक कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: