झारखण्ड के रांची में धूम-धाम से फिल्म क्रैक फाइटर के मुहर्त संपन्न होने के बाद शूटिंग भी स्टार्ट हो गया है. उपेंद्र सिंह फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक है सत्या जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले सुजीत कुमार सिंह और फिल्म के निर्माता है उपेन्द्र सिंह।
एक्शन बेस्ड इस फिल्म में लीड रोल में है पावर स्टार पवन सिंह जो की इन दिनों अपने करियर के बुलंदियों पर है और एक के बाद सुपर हिट फिल्मे दे रहे है जिनके पीछे निर्देशक और निर्माता की लाइन लगी हुई है. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस है संचिता बनर्जी जो इससे पहले भी भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में दिनेश लाल यादव के साथ काम कर चुकी है. आपको बताते चले की संचिता बनर्जी बॉलीवुड फिल्म रक्तधार के साथ बंगाली फिल्मो में भी काम कर चुकी है. संचिता बनर्जी कई ब्रांड्स के लिए प्रमोशन भी करती है जो जो की ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस है जो सेलेक्टेड फिल्मे ही करती है. खबरों के अनुसार संचिता बनर्जी इस फिल्म में डॉक्टर की रोल करने वाली है जिनमे इनका नाम भी संचिता ही होगा। इस फिल्म दूसरे स्टार कास्ट की बात करे तो उनमे प्रमुख है चांदनी सिंह, शारदा नवल, प्रदीप सिंह रावत, उमेश सिंह और लोटा तिवारी। आपको ये भी बताते चले की लोटा तिवारी इन दिनों भोजपुरी फिल्मो के साथ -साथ कई टीवी सीरियल में भी काम कर रहे है.
इस फिल्म के एडिटर है दीपक जौल जो की पवन सिंह के एक फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है और सह निर्देशक है मुकेश तिवारी। फिल्म के राइटर है वीरू ठाकुर जो दर्जनों फिल्मे लिख चुके है और फिल्म में म्यूजिक देंगे छोटे बाबा।
एक्शन बेस्ड इस फिल्म में लीड रोल में है पावर स्टार पवन सिंह जो की इन दिनों अपने करियर के बुलंदियों पर है और एक के बाद सुपर हिट फिल्मे दे रहे है जिनके पीछे निर्देशक और निर्माता की लाइन लगी हुई है. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस है संचिता बनर्जी जो इससे पहले भी भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में दिनेश लाल यादव के साथ काम कर चुकी है. आपको बताते चले की संचिता बनर्जी बॉलीवुड फिल्म रक्तधार के साथ बंगाली फिल्मो में भी काम कर चुकी है. संचिता बनर्जी कई ब्रांड्स के लिए प्रमोशन भी करती है जो जो की ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस है जो सेलेक्टेड फिल्मे ही करती है. खबरों के अनुसार संचिता बनर्जी इस फिल्म में डॉक्टर की रोल करने वाली है जिनमे इनका नाम भी संचिता ही होगा। इस फिल्म दूसरे स्टार कास्ट की बात करे तो उनमे प्रमुख है चांदनी सिंह, शारदा नवल, प्रदीप सिंह रावत, उमेश सिंह और लोटा तिवारी। आपको ये भी बताते चले की लोटा तिवारी इन दिनों भोजपुरी फिल्मो के साथ -साथ कई टीवी सीरियल में भी काम कर रहे है.
इस फिल्म के एडिटर है दीपक जौल जो की पवन सिंह के एक फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है और सह निर्देशक है मुकेश तिवारी। फिल्म के राइटर है वीरू ठाकुर जो दर्जनों फिल्मे लिख चुके है और फिल्म में म्यूजिक देंगे छोटे बाबा।
0 टिप्पणियाँ: