युवा निर्देशक विकाश ए. झा का सांग -"ग़दर करइबू का"




भोजपुरी में डेली सौकड़ो म्यूजिक अल्बम रिलीज होते है जिसमे कुछ अल्बम दर्शको का ध्यान अपने तरफ़ खींचने में सफल होते है तो वही कुछ अल्बम अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब होते है. युवा निर्देशक विकाश ओझा ने एक भोजपुरी वीडियो सांग बनाया है जिसका टाइटल है -"ग़दर करइबू का" जिसके निर्माता है रज़्ज़ाक खान और गीत को गाया है पॉपुलर सिंगर अलोक कुमार ने म्यूजिक दिया है गणेश पाण्डेय ने और लिरिक है डॉक्टर रंजू सिन्हा का. इस सांग का कोरियोग्राफी किया है प्रसून यादव ने, डी ओ पी है सुभाष शर्मा और एडिटर है राकेश कुमार।
सांग "ग़दर करइबू का" के हीरो है आमिर समर खान और हीरोइन है ज़ेन्नत खान और इसे यूट्यूब के आर. जेड म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पे रिलीज किया गया है जिसे अब तक साढ़े तीन हजार के आस पास व्यू हुआ है, हालॉकि ये व्यू ज्यादा नहीं है क्योकि आज कल बहुत से सांग को यूट्यूब पे मिलियन व्यू हो रहे है लेकिन आर. जेड म्यूजिक वर्ल्ड चैनल एक नया चैनल है और इसके अभी ज्यादा सब्सक्राइबर भी नहीं है ऐसे में इतने व्यू होना एक अच्छे सांग की निशानी है. उम्मीद किया जा रहा है की आने वाले दिनों में इसके व्यू में लगातार इजाफा होगा।
आपको बताते चले कि विकाश ओझा युवा निर्देशक है और इनकी उम्र अभी 19 साल है और अब तक उन्होंने कई फिल्मो के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके है और बहुत जल्द ही एक भोजपुरी मूवी का निर्देशन करने वाले है.
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: