इस फिल्म की स्टोरी क्या है अभी तो इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन फिल्म के टाइटल से लग रहा है की ये फिल्म प्यार पे आधारित होगी। फिल्म मेकर्स अगर इस बात को शेयर करते है तो अगले पोस्ट इसकी जानकारी जरूर देंगे।
इस फिल्म का एक आइटम सॉन्ग "आम्रपाली तोहरे खातिर " जिसे यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे और भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही पे फिल्माया गया है जिसे यूट्यूब पे अब तक करोडो व्यू हो चूका है.
फिल्म "लव के लिए लुछ भी करेगा " का सफल निर्देशन युवा निर्देशक धीरज ठाकुर ने किया है और इस फिल्म के निर्माता सतीश दुबे और सुनील सिंह है. फिल्म के मुख्य कलाकारो की बात करे तो विशाल सिंह, भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही, सुर्या शर्मा, आम्रपाली दुबे, नीलू सिंह, माही खान, स्नेहा मिश्रा, राज कपूर शाही, उमेश सिंह, अयाज़ खान, गोपाल राय, बंदनी मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, आर के गोश्वामी, लोटा तिवारी,सहजाद खान, चन्दन सिंह, अंकित मिश्रा, शिकू कुमार आदि प्रमुख है.
इस फिल्म के प्रजेंटर इंडिया इ कॉमर्स है और बैनर गायत्री क्रिएशन का है, एडिटर दीपक जौल जी है, म्यूजिक अनुज तिवारी का है और संगीत यादव राज का है.
0 टिप्पणियाँ: