विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म नथुनिया पे गोली मारे 2 - 18 मई को बिहार और झारखण्ड में रिलीज होगी


भोजपुरी फिल्मो के कोर अभिनेता(जिसका सिंगिंग बैकग्राउंड नहीं है) विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म नथुनिया पे गोली मारे 2 बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्माता है अभय सिन्हा और फिल्म को निर्देशित किया है अजय श्रीवास्तव ने। फिल्म के कलाकारों की बात करे तो विक्रांत सिंह के अलावा जो मुख्य है वो है नामित तिवारी, शिविका दीवान, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, तेजल चौधरी आदि. वैसे तो ये फिल्म कई राज्यों में पहले ही रिलीज हो चुकी है. अब बिहार और झारखण्ड के लिए रिलीज किया जा रहा है. ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि बिहार और झारखण्ड के लोग भी इस फिल्म को देखेंगे और और अपना प्यार देंगे।

आप को बताते चले कि विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों एकता कपूर के वेब सीरीज "हीरो वर्दीवाला" के लिए शूट कर रहे है जिसे एकता कपूर के वेब चैनल अल्ट बालाजी पर दिखया जायेगा। शायद आप लोगो ने नोटिस किया होगा की वेब सीरीज की डिमांड दिनों पे दिन बढ़ती जा रही है और आज कल हर बड़े स्टार नामी वेब चैनल के लिए काम कर रहे है चाहे वो अल्ट बालाजी हो या नेटफ्लिक्स , ज़ी 5 या कई अन्य।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: