स्टाइलिश अभिनेता कुणाल तिवारी की तीन फिल्मे जून से स्टार्ट


भोजपुरी फिल्म गुंडे से फेमस हो चुके कुणाल तिवारी को इन दिनों कई फिल्मो के ऑफर आ रहे है. अभी कुछ दिन पहले भोजपुरी फिल्म जय जय की फर्स्ट सेडूएल (schedule) की शूटिंग इलाहाबाद में पूरी की है. अब खबर ऐसी आ रही है की स्टाइलिश अभिनेता कुणाल तिवारी की तीन फिल्मे जमाई राजा, गुंडे 2 और क्रोध की शूटिंग अगले महीने जून से स्टार्ट हो रही है. आपको बताते चले की फिल्म जमाई राजा के निर्माता अरुण तिवारी है जो पहले भी हिट फिल्म बना चुके है, गुंडे 2 के निर्माता पिंटू झा है और क्रोध के निर्माता रज़्ज़ाक खान है. इन फिल्मो के मुहर्त पहले ही हो चुके है अब कुणाल तिवारी को इन फिल्मो के लिए अनुबंधित कर लिया गया है.

जब मैंने उनसे इस बारे में जानने कोशिश की क्या आप इन फिल्मो में काम कर रहे है और आपका रोल कैसा होगा तो उन्होंने कुछ खास तो नहीं बताया लेकिन इतना जरूर बताया की अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मै इन फिल्मो में नज़र आऊंगा और मेरा रोल क्या होगा मै इसके बारें में अभी कुछ नहीं बता सकता। आपको बताते चले की फिल्म गुंडे के सफलता के बाद कुणाल तिवारी के करियर में उछाल आया है और आने आने वाले दिनों में कई और फिल्मो में भी नजर आ सकते है.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: