सुर के विजेता का ऑडिशन 11 मई से।

Sur ke Vijeta
भोजपुरी से जुड़े कलाकारो के लिए फिर एक बार खुश खबरी लेकर आ रहे है हैपी फिल्म एंड इंटरटेंमेंट और आदि शक्ति फिल्म प्राइवेट लिमिटेड जिनके प्रयास से "सुर के विजेता" रियलिटी शो शुरू किया जा रहा है। जिसमे भोजपुरी के नामी सिंगर ऑडिशन लेंगे और सेलेक्टेड कैंडिडेट को टीवी पर लाइव परफॉरमेंस देना पड़ेगा और जिनका परफॉरमेंस अच्छा होगा उन्हें विजेता घोषित किया जायेगा। लाइव परफॉरमेंस के समय भोजपुरी के जाने माने एक्टर,एक्ट्रेस, म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर जज होंगे। इस रियलिटी शो का ऑडिशन अगले 11 मई से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के विभिन्न शहरों में किया जायेगा। आपको बताते चले की पिछले कई सालो से भोजपुरी के बिभिन्न चैनलों पर रियलिटी शो हुए है उनके पार्टिसिपेंट और विजेता ने आगे चलकर अच्छा नाम कमाया है और आज के तारीख में वो एक्टर और प्ले बैक सिंगर है.
सुर के विजेता का ऑडिशन निचे दिए हुए डेट के अनुसार बिभिन्न शहरो में किया जायेगा-
11 मई - आरा, सासाराम, गोपाल गंज
12 मई - बक्सर, औरंगाबाद, मोतिहारी
14 मई - गाजीपुर,भभुआ, सीतामढ़ी
15 मई - वाराणसी, गया, मुजफ्फरपुर
16 मई - मऊ, नवादा, समस्तीपुर
17 मई - आजमगढ़, लखीसराय, बेगूसराय
19 मई - गोरखपुर, देवघर, खगरिया
20 मई - देवरिया, धनबाद , भागलपुर
21 मई - बलिया, जमशेदपुर, पूर्णिया
22 मई - छपरा, रांची, किशन गंज
24 मई - पटना
ऑडिशन का प्रोसेस और एड्रेस की जानकारी अगले 3 - 4 दिनों में आप लोगो तक पंहुचा दिया जायेगा।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: