प्रीति ध्यानी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है जो भोजपुरी फिल्मो के साथ-साथ टीवी सीरियल तेरा बाप मेरा बाप में भी नजर आ रही थी. इन दिनों उनकी एक फिल्म "माई रे माई हमरा उहे लड़की चाही" रिलीज हुई जिसमे वो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ नजर आ रही है और अगले महीने इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म दिलवाले रिलीज होने वाली है. फिल्म जय जय में प्रीती ध्यानी नागिन के रोल में है और अपने रोल से संतुस्ट नजर आ रही है आगे वो बताती है की फिल्म की टीम अच्छी है और मुझे काम करने में मजा आ रहा है। प्रीति ध्यानी ने बताया की उन्हें जानवरो से काफी लगाव है और इस फिल्म की कहानी सांपो पे आधारित है और मुझे नागिन का रोल करके अच्छा लग रहा है.
कुणाल तिवारी एक जाने-माने एक्टर है जिनकी फिल्म गुण्डे पिछले साल नवम्बर में रिलीज हुई थी, एक ओर जहाँ भोजपुरी फिल्मे फ्लॉप हो रही है वही पे गुण्डे का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा था. फिल्म जय जय के मेकर्स इन बातो को ध्यान में रखकर कुणाल तिवारी को अपने फिल्म में लिया है और आशा कर रहे है की ये फिल्म भी गुण्डे से आगे बढ़कर बॉक्स ऑफिस पे अच्छा बिज़नेस करेगी. कुणाल तिवारी एक टैलेंटेड एक्टर है जो हर रोल में फिट बैठते है, चाहे रोल यंग्री यंग मैनका हो या लव-रोमांस का हो. कुणाल तिवारी बताते है फिल्म जय जय के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी एक अनुभवी निर्देशक है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है.
भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया
सत्येंद्र सिंह
व्हाट्स एप्प : 91-9718810791
0 टिप्पणियाँ: