भोजपुरी फिल्मो के खलनायक रजनीश पाठक

Rajnish Pathak

फिल्म निर्माण किसी एक ब्यक्ति का काम नहीं होता बल्कि ये एक टीम वर्क होता है जिसमे फिल्म मेकर्स से लेकर स्पोर्ट बॉय तक का महत्व पूर्ण योगदान रहता है, लेकिन कभी कभी इस बात पे बहस होती है कि फिल्मे चलती है किस के बल पर हीरो या खलनायक ? लोग अपनी-अपनी सोच के अनुसार तर्क देते है. अक्सर लोग कहते है की फिल्म हीरो हीरोइन के नाम पैर चलता है वही कुछ लोग मानते है की फिल्मो में जान तो विलेन डालते है. अगर 2018 की बात करे तो एक नाम विलेन के तौर पर उभर कर आता है - रजनीश पाठक का, 2018 में जहाँ वो कई फिल्मों को शूट कर चुके और कई आने वाली फिल्मो की शूटिंग करने वाले है. इस साल वो कई फिल्मे कर रहे है जिनमे गिरफ्तार , कहानी किस्मत की, दुल्हन हम ले जायेंगे , मै नागिन तू सपेरा और मुन्ना मवाली आदि प्रमुख है. वैसे तो रजनीश पाठक दो दर्जन से ज्यादा हिन्दी और भोजपुरी फिल्मे कर चुके है. आज कल वो भोजपुरी फिल्मो के नामी निर्देशक और निर्माता के साथ काम करने में ब्यस्त है, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों को नहीं भूलते, वो बताते है की इलाहबाद से मुंबई आकर अपने को स्थापित करना काफी मुश्किल भरा सफर रहा फिर भी मै हिम्मत नहीं हारा.
Actor Rajnish Pathak

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: