इन्दिरा फिल्म्स इंटरनेशनल ने आगामी दो फिल्मो के लिए अमृता सिंह को साइन किया।


भोजपुरी फिल्मो के निर्माण में अपनी धाक जमा चुकी इन्दिरा फिल्म्स इंटरनेशनल ने अब तक कई सुपर हिट फिल्मो का निर्माण कर चुकी है. अगर फिल्मो के नाम का जिक्र करे तो एक लम्बी लिस्ट बन जाएगी, फिर भी इन्दिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के कुछ प्रमुख फिल्मे इस प्रकार है - तू ही तो मेरी जान है राधा 2 , तीन बुड़बक, ग़दर, ट्रक ड्राइवर 2, विधायक जी, दीवाना 2, जान तेरे लिए, जिद्दी आशिक़, तू ही तो मेरी जान है राधा, बॉडर पार सजनी हमार, जब प्यार किसी से होता है, जितब कब्बडी, तू ही तो मेरी जान है राधा और कई और फिल्मे भी है. आने वाले 23 मार्च को ग़दर 2 रिलीज होने वाली है. इन्द्रा फिल्म इंटरनेशनल के फाउंडर और फिल्म निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया की उनकी 2 फिल्मे फ्लोर पे जाने वाली है जिनके नाम कृष्णा लीला और दोस्ताना है।
इन दो फिल्मो के लिए संजय सिंह ने गुहाटी के अमृता सिंह को साइन किया है। कृष्णा लीला में जहाँ अमृता सिंह रूपमणि के रोल में नजर आएगी वही दोस्ताना में बोल्ड अवतार में नजर आएगी। अमृता सिंह ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस है और अपने आने वाली इस फिल्मो के लिए काफी एक्साइटेड भी है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: