सपने उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनो मे जान होती है.
पँखो से कुछ नही होता, ऐ मेरे दोस्त!! हौंसलो से ही तो उड़ान होती
है सपने उन्ही के पूरे होते है,
पटना बिहार की राजधानी पटना के मोकामा की रहने वाली सपना गोयल ने चांस लिया और वह मिस्टर एंड मिस पटना में मिस पटना का खिताब हासिल करने में कामयाब हुयी।सपना गोयल ने भले ही मिस पटना का ताज अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी है। वर्ष 1997 में जन्मी सपना गोयल ने वर्ष 2013 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। सपना के पिता मदन शर्मा और मां मीना शर्मा पुत्री को उच्च अधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन सपना के सपने कुछ और हीं थे । वह अभिनय और मॉडलिग की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थी।
सपना गोयल ने वर्ष 2014 में सपना गोयल ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर मिस उड़ीसा प्रियंका गुप्ता को देखा और उनसे प्रेरित होकर वह मॉडलिंग की दुनिया में आ गयी। सपना ने मशहूर कोरियोग्राफर जॉनी सिंह से ग्रुमिंग लेना शुरू कर दिया।इसके बाद सपना ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया जिससे उन्हें काफी शोहरत मिली।
सपना ने इस शो में हिस्सा लिया और मिस पटना का खिताब अपने नाम कर लिया। सपना का मानना है कि मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है। सपना ने बताया कि वह शो के आयोजक संजीव रंजन उज्जवल सिंह और कोरियोग्राफर जॉनी सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं जिन्होंने बिहारी की पावन धरती पर इतने बड़े शो का आयोजन किया। उन्होंने मिस पटना का खिताब बिहार की जनता को समर्पित किया है।
सपना गोयल ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पिता और मां को देती है जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है।
पटना बिहार की राजधानी पटना के मोकामा की रहने वाली सपना गोयल ने चांस लिया और वह मिस्टर एंड मिस पटना में मिस पटना का खिताब हासिल करने में कामयाब हुयी।सपना गोयल ने भले ही मिस पटना का ताज अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी है। वर्ष 1997 में जन्मी सपना गोयल ने वर्ष 2013 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की। सपना के पिता मदन शर्मा और मां मीना शर्मा पुत्री को उच्च अधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन सपना के सपने कुछ और हीं थे । वह अभिनय और मॉडलिग की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थी।
सपना गोयल ने वर्ष 2014 में सपना गोयल ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर मिस उड़ीसा प्रियंका गुप्ता को देखा और उनसे प्रेरित होकर वह मॉडलिंग की दुनिया में आ गयी। सपना ने मशहूर कोरियोग्राफर जॉनी सिंह से ग्रुमिंग लेना शुरू कर दिया।इसके बाद सपना ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया जिससे उन्हें काफी शोहरत मिली।
रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा;
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
सपना गोयल ने वर्ष 2017 में मॉडलिंग हंट शो नीना बंदगांव में हिस्सा लिया
हालांकि वह शो की विजेता नही बन सकी लेकिन उन्हें बेस्ट वॉक
का अवार्ड दिया गया। सपना गोयल का मानना है किप्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा;
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
कभी गम, तो कभी खुशी है ज़िन्दगी कभी धूप, तो कभी छाँव है
ज़िन्दगी . . . . . . .
विधाता ने जो दिया, वो अद्भुत उपहार है ज़िन्दगी
कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी .
अगर जिन्दगी है तो ख्वाब है,ख्वाब है तो मंजिलें
हैं,मंजिलें हैं तो रास्ते हैं,
रास्ते हैं तो मुश्किलें हैं,मुश्किलें हैं तो हौसले हैं, हौसले हैं तो विश्वास है, कि जीत हमारी है |
सपना गोयल ने बताया कि इसी दौरान उन्हें सोशल नेटवर्किग साइट
फेसबुक के जरिये पता चला कि पटना में रेड रती की ओर से मिस्टर एंड मिस
पटना का ऑडिशन किया जा रहा है। कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो,
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं।ज़िन्दगी . . . . . . .
विधाता ने जो दिया, वो अद्भुत उपहार है ज़िन्दगी
कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी .
अगर जिन्दगी है तो ख्वाब है,ख्वाब है तो मंजिलें
हैं,मंजिलें हैं तो रास्ते हैं,
रास्ते हैं तो मुश्किलें हैं,मुश्किलें हैं तो हौसले हैं, हौसले हैं तो विश्वास है, कि जीत हमारी है |
सपना ने इस शो में हिस्सा लिया और मिस पटना का खिताब अपने नाम कर लिया। सपना का मानना है कि मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है। सपना ने बताया कि वह शो के आयोजक संजीव रंजन उज्जवल सिंह और कोरियोग्राफर जॉनी सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं जिन्होंने बिहारी की पावन धरती पर इतने बड़े शो का आयोजन किया। उन्होंने मिस पटना का खिताब बिहार की जनता को समर्पित किया है।
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है...
सपना गोयल ने बताया कि अब वह मॉडलिंग के साथ ही बॉलीवुड में भी काम करने
की हसरत रखती है। सुष्मिता सेन को अपना आर्दश मानने वाली सपना गोयल ने
बताया कि सुष्मिता ने मॉडलिंग की दुनिया से करियर की शुरूआत कर मिस
यूनवीर्स का ताज अपने नाम किया था । वह ग्राउंड टु अर्थ है । उन्होंने न
सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े काम में भी
अपनी भागीदारी दी है। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्की अंतर्राष्ट्रीय
मंच पर भी भारत का नाम रौशन किया है।ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है...
जरा पंख खोलो फिर उड़ान देखना ,ज़रा मौका तो दो फिर आसमान देखना ,
बराबर की लाइन तो खींचो ज़रा फिर हिम्मत बड़ी या भगवान देखना ,
देदे मौका दे दे दे दे देदे मौका दे इक चांस तो दे दे मेरी
जान तुम मेरी जान तुम फिर उड़ान देखना
सपना गोयल देश के लिये भी कुछ करने की हसरत रखती है। सपना गोयल भारतीय
पुलिस सेवा की प्रथम वरिष्ठ महिला अधिकारी डॉ. किरण बेदी की तरह देश और
समाज की सेवा करना चाहती है।सपना गोयल ने बताया कि डा किरण बेदी ने
विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्य-कुशलता का परिचय दिया है। उन्होंने
अपने अदभुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमत्ता के आधार पर अपनी
अलग पहचान बनायी है। यदि मुझे अवसर मिलता है तो मैं उनकी तरह हीं बनकर
देश और समाज का नाम रौशन करूंगी।बराबर की लाइन तो खींचो ज़रा फिर हिम्मत बड़ी या भगवान देखना ,
देदे मौका दे दे दे दे देदे मौका दे इक चांस तो दे दे मेरी
जान तुम मेरी जान तुम फिर उड़ान देखना
सपना गोयल ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पिता और मां को देती है जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है।
0 टिप्पणियाँ: