अगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज की बात करे तो यहाँ पर आर्टिस्ट सुपर स्टार होता है और हर फिल्म सुपर हिट होती है जबकि सत्य इससे बिलकुल अलग है, खैर छोड़िये जैसे भी हो फिल्मे बने और लोग इसे देखे। अगर भोजपुरी फिल्मो के रियल एक्शन हीरो की बात करे तो सबसे पहले नाम आता है एक्शन किंग मनोज आर. पाण्डेय का, एक लम्बे अंतराल के बाद जब वो फिल्मो में काम करना शुरू किया है उनके पास फिल्मो की लाइन लगी हुई है. अभी वह झारखण्ड में भोजपुरी फिल्म "देवरा सुपर स्टार " की शूटिंग कर रहे है इसके बाद वो "इलाहबाद नाम ही काफी है" की शूटिंग करने वाले है फिर इसके बाद 7 अप्रैल से "भाई जान" के सेट पर जायेंगे, जिसे एंगल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है जिसके निर्देशक विक्की आदित्या और निर्माता है अलोक रंजन और पप्पू झा है और लीड एक्ट्रेस मौसमी है।
मनोज आर. पाण्डेय बताते है की जिन्दगी में तमाम उतार-चढाव के बिच उनके अन्दर का कलाकार अभी दहाड़ मार रहा है जिसके वजह से मै अधिक से अधिक फिल्मे कर रहा हूँ और मै अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करना चाहता हूँ। वो बताते है की मेरे पास अभी दर्जनों फिल्म है जिसे मै इस साल पूरा करना चाहता है. उनके कुछ फिल्मे इस प्रकार है जो जल्द रिलीज होगी या उनकी शूटिंग होगी या जिनकी शूटिंग स्टार्ट की जाएगी -
इश्क़ दीवाना, जौहर झारखण्ड, देवरा सुपर स्टार ,इलाहाबाद नाम ही काफी है, मजनू की औलाद, कातिल, एक प्रेम कहानी आदि प्रमुख है.
आप को बताते चले की मनोज आर. पाण्डेय की अब तक कई फिल्मे रिलीज हो चुकी है और अपने एक्शन का डंका बजा चुके है. उनके कुछ फिल्मे जो अब तक रिलीज हो चुकी है उनमे से प्रमुख है -बलिया के दबंग, लड़ाई, अग्निपथ, प्यार होके रही, हमार रजऊ दरोगा न. वन आदि.
0 टिप्पणियाँ: