एक्शन किंग मनोज आर. पाण्डेय की फिल्म भाई जान बनाने की घोषणा


एंगल एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म भाई जान बनाने की घोषणा आज फिल्म के निर्देशक और लेखक विक्की आदित्या के जन्म दिन पर घोषणा की गई। भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग के नाम से मशहूर मनोज आर.पांडेय इस फिल्म में मुख्य हीरो होंगे वही कोलकता के मॉडल मौसमी इसमें मख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएँगी। फिल्म के निर्माता अलोक कुमार चन्दन और पप्पू झा होंगे । फिल्म में म्यूजिक देंगे मुकेश नंदन और गीतकार होंगे राजेश सिंह राणा। डायलॉग और स्क्रीन प्ले रायटर है श्याम गुरु।
भाई जान का मुहर्त 7 अप्रैल को रांची में किया जायेगा और उसी दिन से ही फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी। भाई जान की कहानी के बारें में तो अभी कुछ नहीं बताया गया है लेकिन फिल्म के पोस्टर से ऐसा लग रहा है की फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. इस फिल्म में मनोज आर. पाण्डेय और मौसमी के अलावा और भी कई नामी चेहरा इस फिल्म में नजर आएंगे जिन पे अभी काम चल रहा है. निर्देशक विककी आदित्या ने बताया की जल्द ही बाकी आर्टिस्ट का नाम फाइनल कर दिया जायेगा। फिल्म की शूटिंग बिहार, झारखण्ड और दिल्ली कई लोकेशन पर किया जायेगा और फिल्म दुर्गा पूजा के आस-पास रिलीज की जाएगी।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: