फिल्म ‘जिला चंपारण’ का सांग ‘फ्लाइट मोड में’ जबरदस्त हिट

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ का गाना "फ्लाइट मोड में" वायरल हो गया है। भोजपुरिया संगीत प्रेमियों को ये गाना कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया के सबसे प्रभावी ऑडियो – विजुअल प्‍लेटफॉर्म यू–ट्यूब चैनल पर अपलोड होने के महज 24 घंटे 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। टी एफ म्‍यूजिक ने इस गाने को अपलोड किया है, जिसे लोगों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है।
इससे पहले खेसारीलाल यादव की पिछले दिनों रिलीज फिल्‍म "हम हैं हिंदुस्‍तानी" का गाना भी रिकॉर्ड बनाया था। गाने का बोल था "काटी जानी फोन...." जिसे महज दो दिनों में नौ लाख 88 हजार लोगों ने देखा था। उसके बाद एक बार फिर खेसारीलाल यादव स्‍टारर "जिला चंपारण" का गाना ‘फ्लाइट मोड में’ एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है।
बता दें कि इसके गाने को सिंगर इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी और गीत आजाद सिंह ने लिखी है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। गाने के म्‍यूजिक को मधुकर आनंद ने निर्देशित किया है। ए‍क सच्‍ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ एक सिंतबर को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी,‍ जिसमें सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद, निर्देशक लाल बाबू पंडित है.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: