भोजपुरी मूवी दो दिल की शूटिंग की शुरूवात !

Do Dil


भोजपुरी की एक बहुत ही रोचक फिल्म फिल्म "दो दिल" की शूटिंग आज से बिहार(पटना ) में शुरू की जा रही है. वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के बिभिन्न लोकशन पर की जाएगी। फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार, निर्माता पूजा दुबे और माणिक चन्द जी है. आप को बताते चले की पूजा बेदी इस फिल्म की मुख्या अभिनेत्री भी है. इस फिल्म में मुख्या कलाकार है आनंद देव मिश्रा और राजेश यादव। राजेश यादव जो की सिंगर भी है वो इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: