निशा सिंह एवं आलोक कुमार की खूबसूरत जोड़ी भोजपुरिया सुल्तान में

Alok Kumar and Nisha Singh in Film Bhojpuria Sultan


एमरोज़ फिल्म प्राo लिमिटेड के बैनर तले निर्माता अभिनाश कुमार पोद्दार, राकेश कुमार एवं मनीष दुबे तथा निर्देशक नीरज भारद्वाज की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म "भोजपुरिया सुल्तान" में महुआ चैनल के सुरसंग्राम विजेता आलोक कुमार एवं चुलबुली अभिनेत्री निशा सिंह की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिलेगी यह जोड़ी अपने प्रेम की कहानी को भोजपुरिया श्रोताओं को भोजपुरी फिल्म "भोजपुरिया सुल्तान" से रोमांचित करेगी फिल्म की शूटिंग लगातार 25 दिनों तक शूटिंग करके 90 प्रतिशत पुरी कर ली है फिल्म के कूछ गानों की शूटिंग बाँकी है जो बहुत जल्द पुरी कर ली जयेगी फिल्म अभी से ही भोजपुरिया श्रोताओं एवं इंडस्ट्रीज में काफी चर्चा में है फिल्म की कहानी अब तक आई भोजपुरी फिल्म से बिलकुल अलग होगी भोजपुरी का असली महक इस फिल्म में दर्शकों को दिखने को मिलेगी फिल्म को बहुत ही मनोरंजक तरीके से फ़िल्माया गया है जिसे देख भोजपुरिया श्रोता काफी रोमांचित महसूस करेंगे फिल्म में लोकगायक प्रमोद प्रेमी एवं भोजपुरी क्यून रानी चटर्जी की नई जोड़ी तथा भोजपुरी दिलों की आईटम धड़कन सीमा सिंह एवं इंडस्ट्रीज में विलेन से मशहूर अभिनेता संजय पांडे एक नये रंग-रूप में नज़र आयेंगे फिल्म के पी. आर. ओ. प्रशांत पोद्दार हैं
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: