अभिनेता अजय दीक्षित नज़र आएंगे ''शंकर सुल्‍तान'' में

Ajay dixit

चर्चित भोजपुरी फिल्‍म "बेटवा बाहुबली" सीरीज के बाद अब अभिनेता अजय दीक्षित की नई फिल्‍म "शंकर सुल्‍तान" में नजर आएंगे। विजसन इंडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘शंकर सुल्‍तान’ को लेकर अजय काफी उत्‍साहित हैं। वे इस बारे में कहते हैं कि "शंकर सुल्‍तान", "बेटवा बाहुबली" सीरीज की फिल्‍म से अलग है।
गौरतलब है कि इस साल 21 अप्रैल को अजय दीक्षित ने बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी फिल्‍म "बाहुबली 2" के साथ अपनी भोजपुरी फिल्‍म "बेटवा बाहुबली 2" के साथ दो–दो हाथ किया था। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। इस‍ फिल्‍म में उनके अपोजिट नीलू सिंह थी।
एक मजे हुए अभिनेता के तौर अजय दीक्षित कहते हैं कि आज कल भोजपुरी के दर्शकों का भी मूड बदला है। उन्‍हें भी अच्‍छी फिल्‍मों की इंतजार रहता है, यही वजह है कि हमारी फिल्‍म "बेटवा बाहुबली" के बाद उसके सिक्‍वल "बेटवा बाहुबली 2" को भी लोगों ने पसंद किया। इससे पता चलता है कि भोजपुरिया दर्शक भी सिर्फ एक तरह की कहानी से उब चुके हैं।
अजय ने कहा कि अब हमारी फिल्‍म "शंकर सुल्‍तान" लोगों को नए और जबरदस्‍त अंदाज में इंटरटेंन करेगी, इसके लिए फिल्‍म के अंदर से हम बहुत मेहनत कर रहें है। सभी कलाकारों ने इस फिल्‍म को अपने दिल के करीब रखकर बेहतर करने की हर संभव कोशिश कर रहा हू फिल्हाल इस फिल्म के गाने की रिकॉर्ड मुंबई में की जा रही है जल्द ही इस फिल्म के शूटिंग के डेट की घोषणा की जाएगी । बांकी भोजपुरिया दर्शक हमारे जज हैं। फिल्‍म कैसी बनी, सिनेमा हॉल में रिलीज के बाद वही इसका फैसला करेंगे।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: