भोजपुरी में फिल्म ''लैला मजनू'' बनाने की तैयारी जोर -शोर से !

Laila Majnu


आप को पता होगा की हिंदी फिल्म लैला मजनू एक ज़माने की सुपर हिट फिल्म रही है अब भोजपुरी में लैला मजनू बनाने की तयारी जोर शोर से की जा रही है. युवराज आर्ट क्रियसन एंड डीजी मेक टेली फिल्म के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और निर्देशक मेहमूद आलम की भोजपुरी फिल्म "लैला मजनू" बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है फ़िलहाल आज कल फिल्म के पटकथा और संवाद लिखे जा रहें है जिस को लिख रहें है एस.के.चौहान !
फिल्म के लेखक-निर्देशक मेहमूद आलम, निर्माता ड़ॉ सुबोध कांत तिवारी- मंजूर आलम, संगीत नौशाद प्रीतम, गीत श्याम देहाती, जाहिद अख्तर, राज किशोर, प्रोडक्शन अखिलेश राय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! निर्देशक मेहमूदआलम ने बताया की यह फिल्म पूरी तरह आज के जनरेशन पर आधारित है पुरानी लैला मजनू से इस फिल्म का लोई लेना देना नही है फिल्म की शूटिंग जल्द ही लखनऊ मेंकी जाएगी फिल्म में कुल आठ गाने है जो बहुत ही कर्णप्रिया है !
फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल यादव, मुस्कान चोपड़ा, जीत पांडेय, राजन मोदी, क़ादिर शेक, वीणा पांडेय, मनोज टाइगर, मंटू लाल, धामा वर्मा, राहुल, मुकेस, फारूक, दिनेश, जीतेन्दर गोरखपुरी आदि है और कलाकारों का चयन मुंबई की जा रही है !
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: