खेसारी लाल और काजल राघवानी की फ़िल्म "हम है हिन्दुस्तानी" 14 जुलाई को रिलीज़ होगी !



खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म "हम है हिन्दुस्तानी" बनकर तैयार है जो 14 जुलाई को रिलीज़ होगी ! फिल्म का सेंसर हो चूका है ! निर्देशक देव पांडेय ने बताया की एम.के.डी.मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "हम है हिन्दुस्तानी" के गाने एक से बढ़ कर एक है जो सभी को पसंद आएगी! फिल्म में खेसारी और काजल का रोमांस दर्शको को खूब रोमांचित करेगा! फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में की गई है ! इस फिल्म का संगीत एंटरटेन म्यूजिक ने रिलीज़ किया है ! फ़िल्म के निर्माता पल्लव व रोहन ,निर्देशक देव पांडेय,लेखक मनोज के.कुशवाहा,डांस पप्पू खन्ना ,रिक्की गुप्ता,छायांकन राकेश रोशन सिंह प्रिंस ,संगीत अविनाश झा घुंगरू,गीत प्यारे लाल यादव ,आज़ाद सिंह ,पवन पांडेय ,फाइट रियाज़ सुल्तान ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! इस फिल्म के मुख्य कलाकार है ख़ेसारी लाल यादव,काजल राघवानी,अवधेश मिश्रा,तृषा खान,संजय पांडे,अयाज़ खान,बृजेश त्रिपाठी ,ऋतु पांडेय,संभावना सेठ,देव सिंह ,रीना रानी ,राधे मिश्रा ,पप्पू यादव ,अनूप अरोरा ,मनीष चतुर्वेदी आदि है।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: