भोजपुरी के जाने माने लोक गायक बीरेंद्र सिंह "धुरान " का निर्धन हो गया. अपने ज़माने के गायकी में धाक ज़माने वाले स्वर्गीय श्री बीरेंद्र सिंह को "धुरान " उपाधि से नवाजा गया था. उनकी गायकी को सुनाने के लिए रात को गांव देहात के लोग १०-१५ किलो मीटर पैदल जाया करते थे. उनके द्वारा गाये शिव विवाह की चर्चा अक्सर हुआ करती थी. बागी बलिया के शेर आन मान सान भोजपुरी गायक धुरान काका जी अब हम लोगो के बीच नही रहे. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे.
0 टिप्पणियाँ: