फिल्म 'कसम पैदा करनेवाले की' में नजर आएंगे यश कुमार और रितु सिंह

फिल्म 'कसम पैदा करनेवाले की'  में नजर आएंगे यश कुमार और रितु सिंह

भोजपुरी फ़िल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार अपनी एक और एक्शन से भरपूर फ़िल्म दर्शको के बिच लेकर आ रहे है जिसका नाम है 'कसम पैदा करनेवाले की'.इस फ़िल्म की शूटिंग गुजरात के संजान में पूरी हो चुकी है ! फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से मुम्बई में कीया जा रहा है ! इस फ़िल्म में यश का धमाकेदार एक्शन एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करेगा.इस फ़िल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है वही फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह है और क्रिएटिव निर्माता शैलेन्द्र सिंह है ! फ़िल्म में यश के अपोजिट रितु सिंह और निधि झा रोमांस करते नजर आएगी ! फिल्म कुत्ता और बंदर का अहम् किरदार है जो भोजपुरी फिल्म में पहली बार होगा ! यश कुमार की फिल्म हमेशा चर्चा में रहती उसी तरह यह फिल्म भी आज कल चर्चा में है कुत्ता और बंदर को लेकर !

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: