"चमत्कार" Chamatkar Bhojpuri film

Chamatkar Bhojpuri film

रानी चटर्जी और निसार खान को लेकर बनी सुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म "शिव रक्षक" के अपार सफलता के बाद निर्माता रमाशंकर प्रजापति की दूसरी भोजपुरी फिल्म "चमत्कार" की शरुआत गाने की रिकॉडिंग के साथ मुम्बई में कर दिया गया है ! रामाजी फिल्म क्रियेशन्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म "चमत्कार" के लिए अभिनेता निसार खान को फिर से निर्माता रमाशंकर प्रजापति ने अनुबंधित किया है उन के अच्छे विचार और अभिनय को देखते हुए ! इस फिल्म के अभिनेत्री और अनन्य कलाकारों की खोज की जा रही है जिस की घोषणा जल्दी की जाएगी ! इस फिल्म की शूटिंग अगले माह से लखनऊ और मुम्बई में की जाएगी ! इस फिल्म का निर्देशक शुभम सिंह करने जा रहें है जिन्होंने बॉलीवुड और धारावाहिक की दुनिया में कई फिल्मो और धारावाहिको का सह निर्देशन कर चुके है अब देखना है की भोजपुरी फिल्म जगत में अपने नाम का धमाल कितना कर पाते है ! फ़िलहाल इस फिल्म के गाने और कहानी को लिखा जा रहा है ! इस की लेखिका अर्चना पांडेय है तथा प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: