"लुटेरे'' Bhojpuri film Lootere news

Bhojpuri film Lootere news

मिथिला टॉकीज़ के बैनर तले बन रही मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म "लूटेरे" कर आ रहे है निर्देशक राजू । इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है और फ़िल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी ! इस फ़िल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, यश कुमार,पूनम दुबे, गौरव झा, रीतू सिंह, मनोज टाइगर, अवधेश मिश्रा, संजय वर्मा, काया शर्मा, स्वीटी सिंह, आदित्य मोहन सहित और भी जाने माने कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे !फ़िल्म लुटेरे के निर्माता मनोज चौधरी और निर्देशक राजू हैं। पवन सिंह अभिनीत फिल्मों से लोगों को मधुर संगीत की अपेक्षा होती है उसी अनुरूप इस फिल्म "लुटेरे" के गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिन्हें संगीत से सजाया है मशहूर संगीतकार घुंघुरू ने, वही इसके गीतों के बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने। ''लूटेरे'' फ़िल्म को लेकर फ़िल्म के सभी कलाकार काफी उत्त्साहित है !
अभिनय की कसौटी पर फिल्म में अपनी जान लड़ा देने का माद्दा रखने वाले दोनों कलाकारों पवन सिंह और यश कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है क्योंकि दोनों को एक दूसरे की खूबियां और कमियों का बेहतर अंदाज़ा है। फिल्म के बारे में बात करते हुए दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ़ की और कहा कि दर्शक उनके मेहनत को फिल्म ''लुटेरे'' में पसंद करेंगे।


Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: