श्रेयष फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन भोजपुरी फिल्म "आतंकवादी" का विराट प्रदर्शन होली पर बिहार के वितरक डॉक्टर सुनील कर रहें है! भोजपुरी फिल्मो के मसहूर फाइनेंसर दुर्गा प्रशाद का भरपूर सहयोग मिला फिल्म के प्रदर्शन को लेकर! फिल्म के निर्मात प्रेम राय ने तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन करके फिल्म के प्रदर्शन होने के लिए भगवन बालाजी जी से आशिर्वाद लिया फिल्म "आतंकवादी" सुपर होने के लिए! फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल ने बताया की इस फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित है उन्होंने कहाँ की मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है वो जरूर इंसाफ करंगे ! मैं सही रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हु कभी गलत कामो में हिस्सा नहे लेता हूँ ! फ़िलहाल आज कल मैं कोल्कता के बोलपुर सहर में फिल्म "जिला चंपारण" की शूटिंग कर रहा हूँ! इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है आप लोगो को बहुत पसंद आएगी !
इस फिल्म के निर्माता प्रेम राय, निर्देशन एम.आई.राज, संगीत मधुकर आनंद, गीत आज़ाद सिंह और प्यारेलाल और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! फिल्म के सह निर्माता नीरज शर्मा, कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह, संवाद मनोज कुशवाहा, छायांकन रवि चन्दन,कला अंजनी तिवारी,फाइट मास्टर दिलिप यादव,डांस मास्टर रिकी गुप्ता संजय कोर्वे, एडिटर विकास पवार है !
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल ,श्रेयष राय ( बाल कलाकार ) शुभी शर्मा, रंजीत, मनोज टाइगर, गोपाल राय,अवधेश मिश्रा,करण पांडेय,अनूप अरोड़ा,जय सिंह,प्रिया सिंह,अभय राय ,जसविंदर सिंह जस्सी ,उज़ैर खान,अभय कुमार,शकीला मजीद,बबली गोस्वामी, सोनी पटेल, नेहा सिंह, स्वीटी सिंह, अनूप लोटा तिवारी सहित अन्य कई जाने माने चेहरे है !
0 टिप्पणियाँ: