"मैंने उनको साजन चुन लिया"


पवन सिंह और काजल राघवानी के अपकमिंग मूवी "मैंने उनको साजन चुन लिया" का ट्रेलर और दो गाने "डी आर जे रिकार्ड्स भोजपुरी " के यूट्यूब चैनल पे रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर और गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और इस फिल्म के बाकी गाने भी रिलीज होने वाले है । इस फिल्म के ट्रेलर और ऑडियो सांग को यूट्यूब पे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म के गाना "आरा के होठलाली लगवलु" और "भतार को भी भूल जाओगी " के ऑडियो सांग का मिलियन व्यू यूट्यूब पे हो चूका है जिसके चलते पवन सिंह सहित फिल्म से जुड़े सभी लोग बहुत खुश नजर आ रहे है. पवन सिंह इस सफलता से उत्साहित होकर अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज से इसकी जानकारी दे रहे है। खबरो की माने तो ये फिल्म बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है. आपको बताते चले की राजा के बाद 2019 में पवन सिंह की ये दूसरी फिल्म रिलीज होगी। पवन सिंह इन दिनों क्रैक फाइटर सहित कई फिल्मो की शूटिंग कर रहे है या शूटिंग पूरी कर चुके है .
"मैंने उनको साजन चुन लिया". में पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट एक्ट्रेस काजल राघवानी और अम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति विश्वास सहित आयाज़ खान, विपिन सिंह और कई जाने माने कलाकार नजर आने वाले है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है देवेन्द्र तिवारी। आपको बताते चले की देवेन्द्र तिवारी नामी डी ओ पी है जो पहली बार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है. इस फिल्म के निर्माता है एस. पी चौधरी, बूची सिंह और अजय कुमार चौधरी और संगीतकार है छोटे बाबा। इस फिल्म के स्टोरी राइटर है- सुरेन्द्र मिश्रा और प्रमोद शाकुंतलम और गीतकार है मनोज मतलबी , सुमित चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, ज़ाहिद अख्तर और यादव राज. इस फिल्म से दर्शको का काफी उम्मीद है और हम कामना करते है की ये फिल्म सपर हिट हो और दर्शको का मनोरंजन करे.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: