रत्नाकर कुमार का मिशन 'अरब'

Parag Patil, Ratnakar Kumar and Awdhesh Mishra
सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार का मिशन भोजपुरी फिल्म अरब के लोकेशन की खोज के लिए अरब देश के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ में फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल और अभिनेता अवधेश मिश्रा भी गये हैं। पलायन पर आधारित फ़िल्म अरब की शूटिंग मस्कट, ओमान, दुबई और कतर में की शीघ्र ही की जाने वाली है, इसीलिए लोकेशन देखने तीनों लोग एक साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरे हैं।
विदित हो कि पलायन, बिहार और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है, लेकिन आज के दौर में यह बेहद गंभीर मसला बन चुका है। चाहे अपने देश में हो या दूसरे देशों में। यहां के लोग पलायन की पीड़ा को सदियों से झेलते रहे हैं। पेट की भूख मिटाने लिए बिहार - यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्‍हें क्‍या - क्‍या झेलना होता है, यही दर्शाया जा रहा है। हालांकि मुहूर्त के दौरान किसी ने फिल्‍म की पटकथा नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा कि ऐसे इश्‍यू पर पहली बार भोजपुरी में प्रयोग किया जाना, सभी के लिए नया अनुभव होगा।
गौरतलब हो कि जितेन्द्र गुलाटी व वर्ल्डवाइड चैनल प्रस्तुत वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म अरब के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक पराग पाटिल हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं तथा परिकल्पना रत्नाकर कुमार का है। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दूबे के अलावा वरसटाइल अभिनेता अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, सुबोध सेठ, स्‍मृति सिन्‍हा, कनक पांडेय, यामिनी सिंह, जे. नीलम, सोनालिका प्रसाद, हरिकेश यादव, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरु और दीपक सिन्‍हा भी नजर आयेंगे।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: