ऐसा खबर मिल रहा है कि "क्रेक फाइटर" के शूटिंग पूरी होने के बाद पावर स्टार पवन सिंह अपनी अगली फिल्म "शपथ" की शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगे।
मिशाल कायम करने के उद्देश्य से बनाई जाने वाली फिल्म शपथ की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है। गाने से लेकर डायलॉग, लोकेशन, कॉस्ट्यूम, गेट अप और एक्शन सब कुछ फाइनल किया जा चूका है।
फिल्म शपथ टीम अभी फिल्म के बारे में कुछ नहीं बता रहा है लेकिन इधर-उधर से जो खबरे मिल रही है उसके अनुसार शपथ में पवन सिंह के अलावा बॉलीवुड और भोजपूरी से जुड़े दिग्गज कलाकार काम करेंगे। पवन सिंह के अलावा कौन से दूसरे कलाकार होंगे उसके बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन सुरेंद्र पाल का एक फोटो शूटिंग लोकेशन से वायरल हुआ है। हलाकि शूटिंग लोकेशन से किसी भी तरह का शूटिंग के फोटो का वायरल करने की सख्त मनाही है जिसके चलते पवन सिंह का इस फिल्म में कैसा लुक होगा अभी तक पता नहीं चल पाया हैं । सूत्रों से पता चला है की पवन सिंह का लुक इस फिल्म में बिलकुल अलग होगा। इस फिल्म में एक्शन की बात करे तो दूसरे भोजपुरी फिल्मो से बिलकुल अलग होगा, बॉलीवुड के नामी फाइट मास्टर के भी इस फिल्म से जुड़ने की सम्भावना है। फिल्म के डायलॉग जोश भरने वाले होंगे जो पवन सिंह के करैक्टर के साथ मैच करेगा। डायलॉग परंपरागत तरीके से हट के लिखा गया है, शब्दों का ताल-मेल बैठाया गया है की इस फिल्म के डायलॉग दर्शको में जोश भर देगा ।
भोजपुरी फिल्मों में गानो पे ख़ास ध्यान रहता है इसी बात को ध्यान में रखकर भोजपुरी के परंपरागत शैली के गानों के धुन पे नए गाने को शामिल किया जायेगा जिससे दर्शको को भूल रहे परंपरागत गीतों को याद करने का फिर से मौका मिलेगा।
ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि शपथ 2019 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जनवरी में मुंबई, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल में की जाएगी।
फिल्म शपथ टीम अभी फिल्म के बारे में कुछ नहीं बता रहा है लेकिन इधर-उधर से जो खबरे मिल रही है उसके अनुसार शपथ में पवन सिंह के अलावा बॉलीवुड और भोजपूरी से जुड़े दिग्गज कलाकार काम करेंगे। पवन सिंह के अलावा कौन से दूसरे कलाकार होंगे उसके बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन सुरेंद्र पाल का एक फोटो शूटिंग लोकेशन से वायरल हुआ है। हलाकि शूटिंग लोकेशन से किसी भी तरह का शूटिंग के फोटो का वायरल करने की सख्त मनाही है जिसके चलते पवन सिंह का इस फिल्म में कैसा लुक होगा अभी तक पता नहीं चल पाया हैं । सूत्रों से पता चला है की पवन सिंह का लुक इस फिल्म में बिलकुल अलग होगा। इस फिल्म में एक्शन की बात करे तो दूसरे भोजपुरी फिल्मो से बिलकुल अलग होगा, बॉलीवुड के नामी फाइट मास्टर के भी इस फिल्म से जुड़ने की सम्भावना है। फिल्म के डायलॉग जोश भरने वाले होंगे जो पवन सिंह के करैक्टर के साथ मैच करेगा। डायलॉग परंपरागत तरीके से हट के लिखा गया है, शब्दों का ताल-मेल बैठाया गया है की इस फिल्म के डायलॉग दर्शको में जोश भर देगा ।
भोजपुरी फिल्मों में गानो पे ख़ास ध्यान रहता है इसी बात को ध्यान में रखकर भोजपुरी के परंपरागत शैली के गानों के धुन पे नए गाने को शामिल किया जायेगा जिससे दर्शको को भूल रहे परंपरागत गीतों को याद करने का फिर से मौका मिलेगा।
ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि शपथ 2019 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जनवरी में मुंबई, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल में की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ: