पुलिसगिरी की शुरुआत

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम ही समय मे अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाली कंपनी "इंडिया ई कॉमर्स "अनिल काबरा और सीरियल की दुनिया से फिल्मों में कदम रखने वाला प्रोडक्शन हाउस "चड्ढी बड्डी प्रोडक्शन" साथ मे दोनों का एक नये प्रोजेक्ट "पुलिसगिरी" की शूटिंग का आज मुम्बई के मड में गानों से मुहूर्त किया गया।
कलाकार के तौर पे मुख्य भूमिका में भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह "माही",प्रियंका पंडित,आयूषी तिवारी,बृजेश त्रिपाठी,अमित शुक्ला,उमेश सिंह,रमेश गोयल, राजकपूर शाही,प्रेम दुबे,अयाज खान ,सोनू पांडेय,चन्द्रकान्त यादव,सुधाकर मिश्रा,गोपाल राय,चन्द्रप्रकाश तिवारी,जे पी सिंह ,चौबे जी(दबंग फेम), मुखिया जी,नारमुंडा स्वामी,लकी शर्मा,चंदन सिंह ,बंदिनी मिश्रा,पुष्पा शुक्ला आदि दिखाई देंगे।
"पुलीसगिरी" बिहार के एक सच्ची घटना पे आधारित फिल्म है जिसके राइटर विजय साहनी है और डाइरेक्टर धीरज ठाकुर जी है जहाँ म्यूसिक मधुकर आनंद व अनुज तिवारी जी का है वही डांस मास्टर में रिकी गुप्ता,संजय कुर्वे, ज्ञान जी व प्रसून जी है। फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान जी व आर्ट डायरेक्टर पवन शर्मा है।और पी आर ओ . उदय भगत हैफ़िल्म के प्रोड्यूसर भावना पांडेय,चार्ल्स लोगो (बाबा),व देवेंद्र सिंह है।
फ़िल्म के बारे में बता दें की इतने पुलिसवाले भोजपुरी फिल्मों में पहली बार दिखाई देंगे।फ़िल्म के अंदर 3 प्रमोसनल सांग में 3 बड़ी हीरोइने भी दिखाई देंगे डाइरेक्टर धीरज ठाकुर ने इस कांसेप्ट के लिए 20 दिन बिहार में बिताया जहाँ की ये सच्ची घटना है।फ़िल्म को पूरा आज के सामाजिक हिसाब से बनाया जाएगा जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा।फ़िल्म की पूरी शूटिंग दिसम्बर में ही मुंबई के मड,फिल्मिस्तान, चैईनाक्रिक,साइबन्दना विरार,फिल्मसिटीऔर पालघर के कुछ लोकेशन पे किया जाएगा।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: