"मै हूँ मजनू तेरा" का मुहर्त संपन्न

निर्देशक और निर्माता शम्भू पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म "मै हूँ मजनू तेरा" का कल मुंबई में मुहर्त के साथ-साथ शूटिंग भी शुरू हो गया जिसका म्यूजिक दे रहे है अमन श्लोक और मधुकर आनंद और गीतों से सवारेंगे सुमित चंद्रवंशी और अज़ाद सिंह. इस फिल्म में मुख्य कलाकार है विमल पांडेय, शमीम खान, प्रियंका पंडित, पूजा दुबे ,अयाज़ खान, अली खान, संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, शिवा शर्मा, अश्विनी चौबे और गेस्ट रोल में दिखेगी आम्रपाली दुबे और और काजल राघवानी।
फिल्म "मै हूँ मजनू तेरा" एक्शन से भरपूर भोजपुरी फिल्म होगी जिसे बाहुबली के तर्ज पर बनाने की कोशिश की जाएगी। लीड एक्टर विमल पांडेय "दिलवर" और "दिल दिया है जान भी देंगे" फिल्मो के साथ-साथ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके है. विमल पांडेय नए उभरते हुए कलाकारों में से एक है जो फिल्मो के साथ-साथ ब्रांड प्रमोशन भी करते है। अभी कुछ दिन पिछले उन्होंने रेडीमेड गारमेंट कंपनी विंटेज के लिए फोटो शूट भी किया है वही पे शमीम खान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है. फिल्म मै हूँ मजनू तेरा" से विमल पांडेय की काफी उम्मीदे है और निर्देशक शम्भू पांडेय को मजे हुए निर्देशक मानते है जो हिन्दी फिल्मो के बाद पहली बार भोजपुरी फिल्म बना रहे है.
प्रियंका पंडित उर्फ़ गार्गी पंडित इन दिनों भोजपुरी की व्यस्तम अभिनेत्रियों में से एक है जिनके आने वालो दिनों में 15 से ज्यादा फिल्मे रिलीज होने वाली है. अयाज़ खान, अली खान,बालेश्वर सिंह और संजय पांडेय भोजपुरी फिल्मो के मजे हुए कलाकार है जिनके बिना भोजपुरी फिल्म अधूरी लगती है. भोजपुरी के नम्बर वन की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी इस फिल्म में गेस्ट और आइटम सांग करके फिल्म की भव्यता बढ़ाएगी।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: