देवरिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाली बबली गोस्वामी अपने करियर की शुरुवात म्यूजिक एल्बम से किया था और अब वो भोजपुरी फिल्मो के लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही है. बचपन से ही फिल्मो में काम करने के लिए सपने देखने वाली बबली गोस्वामी के परिवार और रिस्तेदारी का कोई भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में नहीं था ऐसे में बबली गोस्वामी को फिल्मो में ब्रेक कैसे मिले इसके लिए उनको कोई रास्ता नहीं दिख रहा था, फिर बबली ने म्यूजिक अल्बम के तरफ रुख किया और भोजपुरी के छोटे से लेकर बड़े स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम किया। उनके काम की तारीफ होने लगी. बबली गोस्वामी के अनुसार अल्बम में उनको अपने हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता था फिर उसने मुम्बई के तरफ रुख किया और उसे बहुत जल्द ही फिल्म में ब्रेक मिल गया और अब तक उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है-
बलवान
मोहब्बत मिठ लागेला
आतंकवादी
हथकड़ी
घिरहुआ की दीवानगी
भगवा कैदी 786
मनमीत
चोर मचाये शोर
मेरे जीवन साथी
कुछ फिल्मो में करैक्टर रोल तो कुछ में लीड रोल कर चुकी है, जिसमे से कई फिल्मे रिलीज हो चुकी है और कई अभी रिलीज होने वाली है. पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ में फिल्म मेरे जीवन साथी का शूट पूरी किया है वही पे उनकी एक दूसरी फिल्म चोर मचाये शोर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. बबली गोस्वामी फिल्मो के साथ-साथ टीवी सीरियल "मेरे अँगने में", सावधान इंडिया और क्राइम अलर्ट में भी काम किया है, अगर गेस्ट रोल की बात करे तो चार से ज्यादा भोजपुरी फिल्मो में अयाज़ खान, उमेश सिंह, मनोज टाइगर जैसे बड़े कलाकारों के साथ आइटम सांग भी किया है. एक कलाकार के तौर पे देखे तो वो बिभिन्ना तरह के rol किया hai जो एक अच्छे कलाकार की निशानी है उन्होंने एल्बम, आइटम सांग, टीवी सीरियल और फिल्म में छोटे बड़े सभी तरह के काम किया। बबली के अनुसार वो हिंदी फिल्मो के साथ - साथ पवन सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करना उनका सपना है. आने वाले दिनों में बबली गोस्वामी कई और नए प्रोजेक्ट में काम करते दिखेगी।
बलवान
मोहब्बत मिठ लागेला
आतंकवादी
हथकड़ी
घिरहुआ की दीवानगी
भगवा कैदी 786
मनमीत
चोर मचाये शोर
मेरे जीवन साथी
कुछ फिल्मो में करैक्टर रोल तो कुछ में लीड रोल कर चुकी है, जिसमे से कई फिल्मे रिलीज हो चुकी है और कई अभी रिलीज होने वाली है. पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ में फिल्म मेरे जीवन साथी का शूट पूरी किया है वही पे उनकी एक दूसरी फिल्म चोर मचाये शोर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. बबली गोस्वामी फिल्मो के साथ-साथ टीवी सीरियल "मेरे अँगने में", सावधान इंडिया और क्राइम अलर्ट में भी काम किया है, अगर गेस्ट रोल की बात करे तो चार से ज्यादा भोजपुरी फिल्मो में अयाज़ खान, उमेश सिंह, मनोज टाइगर जैसे बड़े कलाकारों के साथ आइटम सांग भी किया है. एक कलाकार के तौर पे देखे तो वो बिभिन्ना तरह के rol किया hai जो एक अच्छे कलाकार की निशानी है उन्होंने एल्बम, आइटम सांग, टीवी सीरियल और फिल्म में छोटे बड़े सभी तरह के काम किया। बबली के अनुसार वो हिंदी फिल्मो के साथ - साथ पवन सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करना उनका सपना है. आने वाले दिनों में बबली गोस्वामी कई और नए प्रोजेक्ट में काम करते दिखेगी।

0 टिप्पणियाँ: