भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी और लोकप्रिय सिंगर – एक्टर रीतेश पांडेय की फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का जलवा यू-ट्यूब पर खूब देखने को मिल रहा है। उनकी फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी होते ही वायरल हो गया, जिसे महज 24 घंटे से भी कम समय में 1,013,310 बार देखा जा चुका है। इस बारे में फिल्म के निर्देशक प्रशांत कुमार गिरी ने बताया कि फिल्म की कहानी बेहतरीन है। उसके हिसाब से फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है। यही वजह है कि हमारी फिल्म को लोग यू-ट्यूब पर पसंद कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को भी दर्शकों ने पसंद किया था और अब ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आ रही है। इससे फिल्म को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई है। हम जल्द ही फिल्म के रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करेंगे।
वहीं, खुद रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय ने फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पांस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म कई मायनों में न सिर्फ हमारे लिए खास है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा और दर्शकों के लिए भी बेहतरीन होने वाली है। फिल्म की कहानी दहेज प्रथा पर भी चोट करती है। वहीं, ट्रेलर में रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय के बीच केमेस्ट्री कमाल की लग रही है। गाने भी बेहद अच्छे हैं। रानी चटर्जी पहल बार ट्रेलर में रैप करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए गाने भी गाये हैं। कुल मिलाकार देखा जाये तो प्रशांत कुमार गिरी निर्देशित फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का ट्रेलर बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर को टक्कर देती नजर आ रही है।
बता दें कि शांत कुमार गिरी प्रस्तुत सुभा क्रियेएशन बैनर की फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ की निर्माता वंदना गिरी हैं और प्रशांत कुमार गिरी ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म में रानी चटर्जी, रीतेश पांडेय, अनूप अरोड़ा, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, नंदिता दुबे, दीपक तिवारी, प्रदीप जैसवार, श्रद्धा यादव, मेहनाज श्रॉफ, बमबम बिहारी, अनिता रावत, आर्यन माली और बबलु खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कथा - पटकथा संवाद सभा वर्मा, संगीत मधुकर आनंद, गीत सभा वर्मा, प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सच्चिदानंद पांडेय कवच का है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी गिफ्टी मेहरा, एक्शन प्रदीप खड़गा, संकलन शंकर रेगर और कोरियोग्राफी आकाश शेट्टी का है।
वहीं, खुद रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय ने फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पांस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म कई मायनों में न सिर्फ हमारे लिए खास है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा और दर्शकों के लिए भी बेहतरीन होने वाली है। फिल्म की कहानी दहेज प्रथा पर भी चोट करती है। वहीं, ट्रेलर में रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय के बीच केमेस्ट्री कमाल की लग रही है। गाने भी बेहद अच्छे हैं। रानी चटर्जी पहल बार ट्रेलर में रैप करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए गाने भी गाये हैं। कुल मिलाकार देखा जाये तो प्रशांत कुमार गिरी निर्देशित फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ का ट्रेलर बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर को टक्कर देती नजर आ रही है।
बता दें कि शांत कुमार गिरी प्रस्तुत सुभा क्रियेएशन बैनर की फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ की निर्माता वंदना गिरी हैं और प्रशांत कुमार गिरी ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म में रानी चटर्जी, रीतेश पांडेय, अनूप अरोड़ा, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, नंदिता दुबे, दीपक तिवारी, प्रदीप जैसवार, श्रद्धा यादव, मेहनाज श्रॉफ, बमबम बिहारी, अनिता रावत, आर्यन माली और बबलु खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कथा - पटकथा संवाद सभा वर्मा, संगीत मधुकर आनंद, गीत सभा वर्मा, प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सच्चिदानंद पांडेय कवच का है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी गिफ्टी मेहरा, एक्शन प्रदीप खड़गा, संकलन शंकर रेगर और कोरियोग्राफी आकाश शेट्टी का है।
0 टिप्पणियाँ: