गुप्ता प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लव मैरेज’ की शूटिंग गुप्ता स्टूडियो, पनवेल में शुरू हो चुकी है। यह पहली बार है, जब गुप्ता स्टूडियो में किसी बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। उन्होंने कहा कि ‘लव मैरेज’ एक बेहतरीन फिल्म है, हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है और पूरा ध्यान फिल्म को प्रमुखता से शूट करने पर केंद्रित कर रहे हैं। फिल्म के संवाद और गाने भी बेहद खूबसूरत हैं, जो दर्शकों को फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षरा सिंह पूरी तरह अपनी लय में हैं, और सेट पर खूब मेहनत भी कर रही हैं। उनके अपोजिट अमरीश सिंह भी अपने किरदार के प्रति बहुत सजग रहते हैं। दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है। वहीं, फिल्म में राम अली फेम अभिनेत्री सोनाली भी हैं, जिनकी भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। इनके अलावा फिल्म ‘लव मैरेज’ में अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के. के गोस्वामी, मटरू सिंह, लोटा तीवारी ,अनिता रावत ,श्रधा नवल ,पल्लवी कोहली भी हैं। फिल्म के सभी कलाकार इसको लेकर उत्साहित और आशान्वित हैं।
बता दें कि फिल्म "लव मैरेज’ को रामकमल गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा हैं, जो इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर म्यूजिशियन हैं। पामेला जैन इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज देंगी। कोरियोग्राफर रिकी मास्टर, कानू मुखर्जी और दिलीप मास्टर हैं। रायटर सादिज शमसेर हैं और डी ओ पी देवेन्द्र तिवारी है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षरा सिंह पूरी तरह अपनी लय में हैं, और सेट पर खूब मेहनत भी कर रही हैं। उनके अपोजिट अमरीश सिंह भी अपने किरदार के प्रति बहुत सजग रहते हैं। दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है। वहीं, फिल्म में राम अली फेम अभिनेत्री सोनाली भी हैं, जिनकी भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। इनके अलावा फिल्म ‘लव मैरेज’ में अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के. के गोस्वामी, मटरू सिंह, लोटा तीवारी ,अनिता रावत ,श्रधा नवल ,पल्लवी कोहली भी हैं। फिल्म के सभी कलाकार इसको लेकर उत्साहित और आशान्वित हैं।
बता दें कि फिल्म "लव मैरेज’ को रामकमल गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा हैं, जो इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर म्यूजिशियन हैं। पामेला जैन इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज देंगी। कोरियोग्राफर रिकी मास्टर, कानू मुखर्जी और दिलीप मास्टर हैं। रायटर सादिज शमसेर हैं और डी ओ पी देवेन्द्र तिवारी है।
0 टिप्पणियाँ: