पिछले 9 मई 2018 को बेतिया के रसोई घर होटल में भोजपुरी फिल्म तोहरे से प्यार हो गइल का मुहर्त किया गया. इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस फिल्म के निर्माता नदीम खान, संजीत गिरी और टिंकू जी होंगे और सह निर्माता नजमुल खान और रवीना जी है। फिल्म में निर्देशन के साथ -साथ संगीत का काम प्रवीण मिश्रा जी के हाथों में होगा। आपको बताते चले की नदीम खान एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न कलाकार है जो इस फिल्म में एक एक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे है और 4- 5 गाने भी गाएंगे। नदीम खान आने वाले दिनों में एक और हिन्दी होर्रोर मूवी सिहरन के भी निर्माता होंगे जिसकी शूटिंग संभवतः दिसंबर में होगी।
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो इनमे प्रमुख है - अविनाश शाही, नदीम खान, हिना दुबे, चुनू पाण्डेय और अरविन्द लाल यादव है और बाकी स्टार कास्ट को बहुत जल्द ही फाइनल कर दिया जायेगा। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी और पवन शर्मा जी है लिखा है राम किशोर यादव ने.
अविनाश शाही की गिनती एक अच्छे एक्टर के रूप में होती है और अब तक दर्जनों फिल्म में काम कर चुके है वही पे हिना दुबे इस फिल्म से डेब्यू कर रही है. अगर अरविन्द लाल यादव की बात करे तो इस फिल्म में उनका योगदान महत्व पूर्ण होगा, एक्टिंग के साथ-साथ वो इस फिल्म में संगीत भी देंगे और सिंगिंग करते हुए भी नजर आयंगे। अरविन्द लाल यादव इससे पहले भी कई फिल्म में सिंगिंग और एक्टिंग कर चुके है जिनमे दिल और दीवार , सिन्दूर की सौगंध प्रमुख है. फिल्म का म्यूजिक का काम मुहर्त के साथ ही शुरू हो गया और फिल्म की शूटिंग अगले महीने से बिहार और नेपाल के बिभिन्न सुन्दर लोकेशन पर किया जायेगा। फिल्म के स्टोरी के बारें में अभी कुछ नहीं बताया गया है लेकिन फिल्म के टाइटल के अनुसार यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी होगी।
0 टिप्पणियाँ: