एक सफल निर्देशक के तौर पर उभरे है धीरज कुमार ठाकुर

Dhiraj Kumar Thakur

न दिखावा न भौकाल, जमीन से जुड़े रहने वाले और कैरियर के बुलंदियों पर पहुंच चुके निर्देशक धीरज कुमार ठाकुर की बात कर रहे है. देश के बदनाम (कुछ मामलो में) राज्य बिहार जो की प्रतभाओ को पैदा करने के लिए जानी जाती है उसी बिहार के जिला सीतामढ़ी के छोटे से गांव से सम्बन्ध रखने वाले धीरज कुमार ठाकुर आज मुम्बई को अपना कर्म भूमि बना चुके है, जिसकी उम्र खुद अभी फिल्म देखने का है वो आज भोजपुरी के बड़े -बड़े निर्माताओं (अनिल काबरा और मधुवेंद्र राय ) के फिल्मो का निर्देशन कर रहे है.
धीरज ठाकुर को ये मुकाम आसानी से या किसी से गिफ्ट में नहीं मिला है बल्कि इसके लिए उसने कठिन परिश्रम किया है और दिन-रात एक किया है और अभी भी ये मानते है की मै इस लाइन में बहुत छोटा हूँ और मुझे बहुत कुछ सीखना है.
धीरज कुमार ठाकुर अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत लेखक और निर्देशक के (बेटवा बाहुबली 2) के तौर पे किया था लेकिन अब उनका पूरा ध्यान फिल्म के निर्देशन पर है. निर्देशक के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म है "लव के लिए लुछ भी करेगा " जो अब रिलीज होने के लिए तैयार है और उम्मीद की जा रही है अगले महीने रिलीज भी होगी जिसके निर्माता सतीश दुबे & सुनील सिंह है,और एडिटर दीपक जाऊल है। और मुख्य कलाकार विशाल सिंह, सुर्या शर्मा,स्नेहा मिश्रा, भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही, आम्रपाली दुबे, राज कपूर शाही, उमेश सिंह, माही खान, नीलू शंकर सिंह,अयाज़ खान,गोपाल राय, बंदनी मिश्रा, आर के गोश्वामी, लोटा तिवारी,आदि प्रमुख है. लव के लिए लुछ भी करेगा का एक सांग यूट्यूब पे रिलीज किया गया है जिसका व्यू लगभग 3 लाख के आस पास है और फिल्म के मेकिंग का व्यू लगभग 80 लाख है.
धीरज कुमार ठाकुर इन दिनों इंडिया इ कॉमर्स के के बैनर तले बनने वाली वाली फिल्म चैंपियन की शूटिंग कर रहे है जिसमे रवि किशन शुक्ला, राजू सिंह माही, अंजना सिंह, किशन राय, आयुषी तिवारी आदि प्रमुख कलाकार है. आपको बताते चले की अब भोजपुरी में भी वेब सीरीज बनने लगी है और इन दिनों एक वेब सीरीज "पुलिस वाला मुजरिम" की शूटिंग भी चल रही है जिसका निर्देशन धीरज कुमार ठाकुर कर रहे है और मुख्य कलाकार भोजपुरीया सुल्तान राजू सिंह माही, कनक पांडेय, राज कपूर शाही, प्रेरणा सुषमा,किशन राय, आयुषी तिवारी आदि प्रमुख है.
चैंपियन के कम्पलीट होने के तुरंत बाद रवि किशन के साथ दूसरी फिल्म रंजिश करने जा रहे है. कुछ लोगो से ये भी पता चला है की 2018 के अंत में भोजपुरी के बहुत बड़े बजट की मूवी बनने वाली है जिसका निर्देशन धीरज कुमार ठाकुर करने वाले है. जब मैंने उनसे इस बारें में पूछा तो उन्होंने बताया की अभी इसके बारें में बताना जल्दबाजी होगी लेकिन हम लोग कोशिश कर रहे है की एक ऐसी फिल्म बने जो इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हो.. बाकी सब ऊपर वाला का मर्जी है. बेस्ट ऑफ़ लक फॉर योर ब्राइट फ्यूचर - धीरज कुमार ठाकुर
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: