जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माता पप्पू पाण्डेय की फिल्म मुन्ना मवाली की शूटिंग इन दिनों मुंबई स्थित मलाडा वेस्ट के ह्वाइट हाउस स्टूडियो में इन दिनों जोर शोर से चल रही है। सिने प्राइम वर्ल्ड के एसोसिएशन और द सिनेमा के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना मवाली’ के स्टार कास्ट की बात करे तो लीड रोल में गायक और अभिनेता प्रमोद प्रेमी है. लीड एक्ट्रेस के रूप में एक्ट्रेस अंजना सिंह, पूनम दुबे और कृति पाठक है वही विलेन के रूप में अयाज खान और रजनीश पाठक है और कमेडियन के रोल में बताशा चाचा यानी मनोज टाइगर है । आपको बताते चले फिल्म के लेखक और निर्देशक रवि सिन्हा जी है.
फिल्म मेकर्स की माने तो एक बहुत ही अच्छी फिल्म होगी जिसे लोग बड़े परदे पे देखना पसंद करेंगे। फिल्म के स्टार कास्ट काफी मेहनत कर रहे है और पूरी लगन और डेडिकेशन के साथ काम कर रहे है. सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म इस साल के दुर्गा पूजा पर रिलीज होगी।
0 टिप्पणियाँ: