निर्देशक चन्दन सिंह की फिल्म - किस में कितना है दम की सेकंड सिड्यूल शूटिंग स्टार्ट

Kisme Kitna Hai Dum

भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक चन्दन सिंह की फिल्म - किस में कितना है दम की शूटिंग गुजरात में स्टार्ट हो गयी है जिसके हीरो रितेश पांडेय है जिनके एक गाना आज कल बहुत ही हिट हुआ है -"पियवा से पहले हमार रहलू ". रितेश पांडेय अभी कुछ दिन पहले भोजपुरी फिल्म बिहार एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी किये है और अब किस में कितना है दम कर रहे है। इस फिल्म में हीरोइन सनी सिंह है जिन्हे भोजपुरी सनी लिओनी के नाम से जाना जाता है. सनी सिंह की फिल्म तीन बुरबक बिहार और झारखण्ड में चल रहा है और 12 जनवरी से तू ही तो मेरी जान है राधा २ गुजरात और मुंबई में रिलीज होगी। सनी सिंह एक और फिल्म ग़दर 2, 26 जनवरी को रिलीज होगी. किस में कितना है दम है के डांस डायरेक्टर है प्रसन्न यादव जी और फिल्म की शूटिंग गुजरात के सूरत में चल रही है।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: