आज रिलीज हो रही है - रब्बा इश्क़ न होवे



अभिनेत्री और निर्मात्री कनक यादव की फिल्म "रब्बा इश्क़ न होवे " पूरे बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है। बॉलीवुड की बिंदास गर्ल पहली बार भोजपुरी फिल्म में प्रदार्पण कर रही है. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मो में काम कर चुकी है जिनमे "दा लास्ट टारगेट ", "क्या सुपर कूल है " और कई पॉपुलर सीरियल और शोज. कनक चुकी कानपूर की रहने वाली है इसलिए उन्हें भोजपुरी से लगाव जसके कारन उन्हीने भोजपुरी फिल्म "रब्बा इश्क न होवे'" निर्माण किया। इस फिल्म में मुख्या हीरो अरविन्द अकेला कलुआ है जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है पूरे भोजपुरी रीजन में है. मुख्या अभिनेत्री कनक यादव और ऋतू सिंह सिंह है और फिल्म में खलनायको के शिर मौर अवधेश मिश्रा जी है। इसके साथ साथ और भी कई स्टार्स इस फिल्म है जिनमे देव सिंह, मनोज टाइगर , सोनिआ मिश्रा आदि प्रमुख है। फिल्म संगीत कार अविनाश झा घुँघरू जी है जिन्होंने गीत - संगीत में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. कुल मिला जलाकर "रब्बा इश्क न होवे " इ जबरदस्त फिल्म है जिसमे भोजपुरी दर्शक अपने चहेटी एक्ट्रेस कनक यादव का जबरदस्त परफॉरमेंस देखेंगे। कनक यादव के नखरे औरअदाए इस फिल्म में दर्शको खूब देखने को मिलेगा।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: